DRMS NEWS

DRMS NEWS

सेहराई क्षेत्र के चिरौली गाँव में आधी रात को तेज बारिश से कच्चा घर गिर जाने से घायल हुए दंपति सहित 2 बच्चे घायल

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS भोपाल अशोक नगर के थाना सेहराई क्षेत्र के चिरौली गाँव में आधी रात को तेज बारिश से कच्चा घर गिर जाने से दंपति सहित 02 बच्चे घायल हो गए।

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 12 बजे इस घटना में पुलिस सहायता की आवश्यकता की सूचना मिलने पर तत्काल सेहराई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

अशोकनगर में बारिश की आफत में डायल 100 बनी जनसेवक   . . . 

तत्काल डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक पुष्पेंद्र रावत एवं पायलेट रवि साहू ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि तेज बारिश के कारण खेत में बना कच्चा घर गिर जाने से दलबीर आदिवासी उम्र 35 वर्ष, राजो बाई उम्र 33 वर्ष बालक प्रदीप उम्र 2 वर्ष एवं दिलीप उम्र 5 वर्ष सभी निवासी ग्राम चिरौली घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने एफआरव्ही वाहन से ले जाकर मुंगावली अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहाँ पीड़ित परिवार को समय पर उपचार मिला। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ