
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पत्र जारी किया है कि 02 अक्टूवर को महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिये स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसकी शुरुआत के तौर पर 2017 से स्वच्छता ही सेवा का पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि स्वच्छता के लिये स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्रवाई को मजबूत किया जा सके।
इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ भी मना रहे है। इस उपलब्धि का सम्मान करने के लिये स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह मनाया जाएगा।
यह अभियान स्वच्छता के लिए बड़े पैमाने पर एडवोकेसी और नागरिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेगा, गंदे और जटिल कचरा स्थलों को साफ करने पर ध्यान देने के साथ मेगा सफाई अभियान तथा सफाई कर्मचारियों के योगदान को मान्यता देगा।
यह अभियान सरकार और जनभागीदारी के दृष्टिकोण से चलाया जाएगा, जिसमें लोगों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा ताकि स्वच्छता हर किसी का सरोकार बन सके और इसे पंचागत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के तहत ग्रामीण और शहरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
स्वच्छता की भागीदारी जागरुकता बढ़ाने और शपथ, प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण अभियान आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों, समुदायों और संगठनों के साथ व्यापक जुड़ाव हासिल किया जायेगा।
अभियान के दौरान, स्वच्छ स्ट्रीट फूड चौलेंज, कचरे से कला, पुनर्धक्रित उत्पादों की विक्री, स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, जैसी अभिनव गतिविधियों आयोजित की जा सकती है।
कार्यक्रमों में अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली लोगों और ब्रांड एंबेसडर को शामिल करना श्रेयस्कर होगा।
श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता (जिसमें स्वच्छता लक्षित इकाइयां भी शामिल है) लोगों के श्रमदान के साथ मेगा सफाई अभियान, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्री नै सामान्य सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें सामुदायिक परिसंपत्तियों जैसे जल निकायों (नालों, नदियों, बावडियों आदि). सड़कों, रेलवे स्टेशनों, खुले में पड़े कचरा के ढेरों आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इस वर्ष एक विशेष पहल के रूप में साझेदारी के माध्यम से ऐसे गंदे स्थान / इकाई जिनको स्वच्छ बनाने के लिए अभियान अवधि में लक्षित किया गया है। स्वच्छता हेतु समयबद्ध परिवर्तन पर जोर दिया जाएगा। प्रत्येक ग्राम को संदिर्गीकरण, वृक्षारोपण, समुदायों द्वारा कवरे से कला आदि की गतिविधियों द्वारा स्वच्छ और सुन्दर बनाया जाएगा।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर सफाई-मित्रों (स्वच्छता और सफाई के कार्य में संलग्न) के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाकर निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपचार सुनिश्चित किया जायेगा तथा उसी शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की सुसंगत कार्यवाहियां की जाएँगी। यह शिविर ब्लाक एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जा सकता है। जारी पत्र में कहा गया है कि आप सभी इस अभियान को सफल बनाने की ओर आवश्यक कार्यवाही करें एवं अभियान को सफल बनाएं।
0 टिप्पणियाँ