DRMS NEWS

DRMS NEWS

नाबालिग बालिका के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटो में पुलिस ने किया गिरफ्तार

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS भोपाल थाना कोलार में 13-14 सितंबर 2024 की मध्य रात को थाना कोलार रोड भोपाल में एक नाबालिग बालिका उम्र 17 साल ने अपने रिश्तेदारों के साथ थाना में लिखित आवेदन दिया कि मेरा साद खान नाम के व्यक्ति से करीब एक साल से परिचय  है। 

शाद ने मेरे साथ शादी को बोलकर कई बार गलत काम किया है, जिससे मैं 07 माह की गर्भवती हूँ और अब साद,  शादी करने से इंकार कर रहा है। 

पुलिस ने आवेदन पत्र पर प्रथम दृष्टया  नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने पर आरोपी शाद के विरुध्द धारा 376 (2) (एन) भादवि. 5/6 पाक्सो एक्ट का अराध घटित पाया जाने पर अपराध क्रमांक 704/24 धारा सदर का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया ।

थाने की पुलिस ने इस प्रकरण नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म होने संबंधी गंभीर प्रवत्ति का होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई, जिन्होने आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन में थाना कोलार रोड से एक पुलिस टीम उनि संगीता काजले के नेतृत्व में उनि सुनील इवनाती ,आर 1043 हिमांशु बाथम ने आरोपी की तलाश में रवाना की गई जो 14 सितंबर 2024 को बोरदा ग्राम से आरोपी साद पिता नईम खां उम्र 22 वर्ष निवासी गेहूँखेड़ा बैरागढ़ चिचली कोलार रोड भोपाल हाल ग्राम बोरदा कोलार रोड भोपाल को विधिवत गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ