कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
DRMS NEWS शहडोल । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बाणसागर के डूब क्षेत्र के सरसी (ब्यौहारी) आइलैंड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विंध्य प्रदेश के लिए विवाह स्थल हेतु सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में कक्षों सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार कराए और लोकार्पण की तिथि निर्धारित कर लोकार्पण भी कराया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो से सरसी (ब्यौहारी) आइलैंड में पर्यटनों की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
इस दौरान विधायक ब्यौहारी शरद कोल, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनु विभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, पर्यटन विभाग के मुख्य अभियंता दिलीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ