DRMS NEWS

DRMS NEWS

अधिकारी छात्रावासों का करें निरीक्षण, छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाओं की करें जांच - कलेक्टर

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में 09 सितम्बर 2024 को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डा. केदार सिंह ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। 

किसी भी स्थिति में राजस्व के प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित करें

समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमाकंन, बंटाकन, नामातंरण जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराए किसी भी स्थिति में राजस्व के प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित करें। 

दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें

उन्होने कहा कि जिस प्रकरण में दोनों पक्षों से शिकायत की जाती हैं ऐसे प्रकरण में राजस्व अधिकारी दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।  

बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में जितने भी निर्माण कार्य होने हैं उन निर्माण कार्यों के लिए जमीन आबंटन कराने से पूर्व निर्माण संबंधित संपूर्ण कार्यवाही सम्पन्न कर ले इसके बाद जमीन आबंटन करा कर तत्काल कार्य प्रारम्भ कर दे, ताकि आबंटित जमीन में किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जा सके।

कार्यों को प्राथमिकता के साथ शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने पीएम जनमन की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम जनमन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, उन्होंनें कहा कि पीएम जनमन के किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। 

हितग्राहियों का आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें

उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम जनमन के तहत आने वाले हितग्राहियों का आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले के समस्त छात्रावासों का निरीक्षण करें तथा छात्र छात्राओं को छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाओं की जांच करें। 

छात्रावासों की साफ-सफाई एवं  भोजन की गुणवत्ता की करें जांच

उन्होंने कहा कि निरीक्षण  के दौरान छात्रावासों की साफ-सफाई एवं छात्र-छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करें तथा छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन एवं स्वच्छ पानी मिले यह सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार कलेक्टर ने, खाद्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।


10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 13 सितम्बर को मनाया जाएगा मॉप-अप दिवस

DRMS NEWS शहडोल। जिले में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 13 सितम्बर 2024 को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 01 वर्ष से 19 वर्ष के सभी शाला प्रवेशी बच्चों को कृमिनाशक एल्बेन्डाजोल की गोली सभी शासकीय, अशासकीय, आदिवासी आश्रम, निजी स्कूल, अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकायों की शालाओं व ऑगनबाड़ी की शालाओं तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत संचालित चाईल्ड केयर इंस्टीट्यूट में चलाया जाएगा।  

मॉप-अप दिवस के अवसर पर जो बच्चे किसी कारण से स्कूल छोड चुके है तथा आँगनबाड़ी में आने वाले बच्चों तथा 01 से 05 वर्ष तक के बच्चों को तथा 20-49 वर्ष तक की प्रजनन कालिक महिलाओं को खिलाया जाएगा।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल ने बताया कि उक्त अभियान हेतु स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग होगा एवं शिक्षा विभाग व महिला बाल विकास विभाग सहायक नोडल विभाग होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ