
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में 09 सितम्बर 2024 को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गाँव समृद्धि उद्वहन योजना विषय पर जिला स्तरीय अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से कार्ययोजना, आजीविका योजना, हकदारी योजना, सार्वजनिक वस्तुएं, सेवाएं और संसाधन विकास योजना एवं सामाजिक विकास योजना पर चर्चा की गई।
चुनाव वाले ग्राम पंचायतों में 11 सितम्बर को सामान्य अवकाश घोषित
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. केदार सिंह ने आदेश जारी किया है कि जिले के जनपद पंचयत गोहपारू के ग्राम पंचायत खन्नौधी के वार्ड क्रमांक 09 में पंच पद एवं जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत बटुरा मे सरपंच पद हेतु 11 सितम्बर 2024 को निर्वाचन होना है। इस हेतु निर्वाचन दिनांक 11 सितंबर को जिले के संबंधित जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
जिला योजना समिति के गठन हेतु सम्मिलन एवं निर्वाचन कार्यक्रम स्थगित
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने अध्यक्ष सचिव नगर पलिका एवं नगर परिषद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त नगर पालिका परिषद अधिकारी को पत्र जारी किया है कि अपरिहार्य कारणों से 13 सितम्बर 2024 को जिला योजना समिति शहडोल के गठन हेतु होने वाले सम्मिलन एवं निर्वाचन कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। आगामी तिथि निर्धारित होन पर पृथक से सूचित किया जावेगा तथा आप अपने क्षेत्र एवं निकाय के अध्यक्षों एवं सदस्यों को स्थगन की सूचना प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ