
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। देवलोंद पुलिस द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 11 नग मवेशी एवं पीकप ट्रक किया जप्त।
थाना देवलोंद पुलिस ने 23 दिसम्बर 2024 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्र.आर. सुनीत मिश्रा, आर. विनोद तिवारी, आर. अभीषेक तिवारी, आर. सौरभ मिश्रा, आर. ओम प्रकाश तिवारी पुलिस टीम ने चंदोला फॉरेस्ट बैरियर के पास स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में वाहन को रोका गया, जिसमें मवेशियों को निर्दयता से ठूंस-ठूंसकर लोड किया गया था। पर पिक-अप वाहन क्रमांक यू.पी. 12 सीटी 8733 से 6 भैंस और 5 पड़वों को अवैध रूप से तस्करी से बचाया।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम आसीम खान पिता रहमत खान उम्र 32 वर्ष एवं सहयोगी का नाम गुलामेरजा पिता रज्जाक खान उम्र 26 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम छवारी, थाना मझौली, जिला सीधी, का होना बताया गया हिरासत में लिया गया। आरोपियों से मवेशियों के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। मौके से वाहन और मवेशियों (कुल कीमत लगभग ₹10 लाख) को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
अवैध खनिज परिवहन के करते ग्राम उकसा तिराहा व ग्राम भठिया के कोलुहा तिराहा पर दो कार्यवाही में पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली रेत लोड किया जप्त
थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर द्वारा 22 दिसम्बर 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उकसा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर प्र.आर. केदार सिंह ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, तलाश जारी है।
इस वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिस पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भठिया, कोलुहा तिराहा, की तरफ कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर सउनि. इन्द्रजीत सिंह मरावी जैतपुर पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर से ट्रेक्टर मय रेत लोड का चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश करने पर आस-पास कहीं पर भी नहीं मिला, तलाश जारी है।
मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज न होना पाया गया। जिससे जैतपुर पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
0 टिप्पणियाँ