
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
धार (drms news)। थाना राजोद क्षेत्र अंतर्गत संदला गाँव के पास कार खराब हो गयी हैं, कॉलर के साथ उनका परिवार है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को रात्रि 02:07 बजे सूचना मिलने पर तत्काल राजोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ सैनिक गोवर्धन लाल मारू तथा पायलेट गिरधारी लाल वास्कल ने मौके पर पहुँचकर बताया कि गुजरात से उज्जैन जा रहे परिवार की कार रास्ते में खराब हो गई थी, आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर स्वपनेश कुलकर्णी ने डायल-112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी थी।
डायल-112 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर एफआरव्ही वाहन से परिवार के सभी सदस्यों को 07 किलो मीटर दूर राजोद लेजा कर होटल में परिवार के सभी सदस्यों के रुकने की व्यवस्था करवाई । देर रात सहायता करने के लिए स्वपनेश कुलकर्णी एवं परिवार द्वारा डायल-112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।
खरगोन रात्रि के समय वृद्ध व्यक्ति एवं महिला का सहारा बनी डायल 112 ....
इसी तरह खरगोन के थाना कोतवाली क्षेत्र के ओरंगपुरा से कॉलर एवं उनकी भांजी जी को अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ आरक्षक कन्हैया नागर तथा पायलेट राहुल कोछले ने मौके पर पहुँचकर बताया कि वृद्ध काशीराम एवं उनकी 35 वर्षीय भांजी को नन्द गाँव जाने के लिए रात्रि में कोई साधन नहीं मिल रहा था। काशीराम जी ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी।
डायल-112 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से वृद्ध व्यक्ति एवं महिला को नन्द गाँव पहुँचाया गया। देर रात सहायता के लिए वृद्ध व्यक्ति द्वारा डायल-112 जवानों का आभार व्यक्त किया गया ।
0 टिप्पणियाँ