DRMS NEWS

DRMS NEWS

25 फरवरी मुख्यमंत्री के संभावित दौरे पूर्व तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 बुधवार 23 फरवरी  2022

जिले में लगभग 617.89 करोड़ रूपये का निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे मुख्यमंत्री

DRMS NEWS शहडोलमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 25 फरवरी 2022 को जिले का दौरा संभावित है और जिले में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित रोजगार मेला में अपनी सहभागिता निभाने के साथ-साथ जिले के विभिन्न कार्याें एवं भवनों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 

शहडोल सिवरेज योजनान्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र शहडोल में मल जल निस्तारण कार्य कुल लागत लगभग 172.62 करोड़, मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना नगर परिषद बुढार लागत लगभग 15.30 करोड़, बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल का लोकार्पण लगभग लागत 307 करोड़, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शहडोल  का लोकार्पण लागत 27. 46 करोड़, कन्या शिक्षा परिषद बिरौड़ी भवन का लोकार्पण  लागत लगभग 30.22 करोड़, कन्या शिक्षा परिषद कटकोना भवन का लोकार्पण लागत लगभग 29.65 करोड़, सर्किट हाउस के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण लागत लगभग 0.99 करोड़ आदि कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा जिले में लगभग 617.89 करोड़ रूपये का करेंगे। 

http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन बुधवार 23 फरवरी  2022

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online

परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

25 फरवरी मुख्यमंत्री के संभावित दौरे पूर्व तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री के संभावित जिले के दौरा कार्यक्रम के मददेनजर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने  कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सभी जिला  अधिकारियों की बैठक लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने पीएम स्व निधि, ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर, शहरी स्ट्रीट वेंडर, जनसम्पर्क विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग पीएम रोजगार सृजन योजना, कृषि विभाग,  मत्स्य विभाग, आजीविका मिशन, वन धन योजना, क्रेडिट बैंकर्स लिंकेज योजना, मुद्रा योजना, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर विभागीय जनहितकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी का स्टॉल लगाया जाएं साथ ही योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियेां को कार्यक्रम स्थल पर बुलाए जिससे उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वित किया जा सकें। 

सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक करें निर्वहन

कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो डियूटी दी गई है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था एवं पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएं। हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी  शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां की जाए, एम्बुलेंस मय चिकित्सक दल एवं अग्नि शामक वाहन आदि की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से निर्धारित की जाए। 

कलेक्टर ने विद्युत मंडल के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर विद्युत प्रवाह बाधित न हो साथ ही लाइट बैकअप व्यवस्था भी रखें। हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाए, हैलीपेड व कार्यक्रम स्थल को सेनिटाइज किया जाए साथ ही कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चन्द्र, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर  नरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह, कार्यपालन यंत्री पीआईय रमाकांत पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एमएस सागर, जिला आपूर्ति नित्रयंक कमलेश टाण्डेकर,  डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, कार्य पालन यंत्री पीएचई एबी निगम, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

हर गरीब को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता- मुख्यमंत्री

DRMS NEWS शहडोल प्रदेश के हर गरीबों की  इच्छा होती है कि वे भी पक्के मकान मे रहें उनके पास आवास की व्यवस्था सुनिश्चित हो, गौरवशाली, समृद्व भारत के निर्माण हेतु आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए शहरों के गरीबों के आवास की जरूरतों को हमारी सरकार हर हालत पर पूरी कर रही है। शहरों के आवास बढ जाएं पर भवनों में समानता हो। 

देश के प्रधानमंत्री की यह मंशा है, इसी उददेश्य से हर गरीब व्यक्ति जिसके पास स्वयं का मकान नही है उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने हमारी सरकार जुटी हुई है। 

धरती में गरीब पैदा होता है तो उसे भी सभी सुविधाओं का हक व अधिकार है इसे मूर्त रूप देने में अनेक योजनाओं का संचालन कर हमारी सरकार कार्य कर रही है, जिसके सुखद परिणाम मिले है। प्रदेश में 6 लाख 68 हजार पीएम आवास योजना के भवनों के निर्माण की स्वीकृत दी जा चुकी है। 

पीएम आवास योजना (शहरी) के हितलाभों के वितरण का वर्चुअल कार्यक्रम 

यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितलाभों का वितरण कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर व्यक्त किये। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कालोनियों को वैध किया जाएगा तथा प्रदेश के हर नगरों, ग्राम पंचायतों सहित नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण में सब मिलकर प्रयास करे तथा हर नगरों में गौरव दिवस का आयोजन कर उसे सुंदर और स्वच्छ बनाने में सब मिलकर कार्य करें। 

अंतिम छोर के व्यक्ति को सुविधाएं दिलाना, भवन विहीनों को भवन दिलाना, हमारी सरकार करा 

रही : जयसिंह मरावी विधायक

स्थानीय मानस भवन में आज मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति को सुविधाएं दिलाना, भवन विहीनों को भवन दिलाना तथा इसी के साथ अन्य योजनाओं से आवश्यकता वाले लोंगो को लाभान्वित कराने का काम हमारी सरकार करा रही है। 

कार्यक्रम के उददेश्यों के संबंध में अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती उर्मिला कटारे ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 198 लोंगो को पीएम आवास की प्रथम एवं द्वितीय किश्त तथा 5 लोगो को नये प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश तथा 5 लोंगो के नवीन पीएम आवास का भूमिपूजन भी हुआ। 

इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य,  कमल प्रताप सिंह,  गोविंद सिंह परिहार, शीतल पोददार, संतोष लोहानी, महेश भागदेव, श्यामबाबू जायसवाल सहित अन्य पार्षदगण एवं लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन  विवेक पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी ने किया।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मसाला चक्की ने श्रीमती ज्योति वर्मन के जिंदगी में 

लाई खुशहाली 

DRMS NEWS शहडोलराज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीनदयाल अन्त्योदय योजना से जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम बेम्हौरी की श्याम स्व-सहायता समूह के सदस्य श्रीमती ज्योति वर्मन से लाभान्वित होकर अपने स्व-सहायता समूह को आजीविका का संबल प्रदान करते हुए आर्थिक मजबूती की ओर बढा रही है। श्रीमती ज्योति वर्मन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, परिवार भरण-पोषण के लिए पति की आटा चक्की की दुकान ही आय का जरिया था परन्तु कोरोना महामारी काल में लॉकडाउन होने पर उनका धंधा प्रभावित हुआ और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी। 

घर परिवार यह स्थिति देखकर श्रीमती ज्योति वर्मन श्याम स्व-सहायता समूह बेम्हौरी में जुड़ी और 1 लाख 25 हजार रूपये का ऋण समूह क्रेेडिट बैंक लिंकेज एवं ग्राम संगठन के माध्यम से प्राप्त कर मसाला चक्की स्थापित कर प्रारंभ किया गया और आज उनके द्वारा 20 से 25 हजार रूपये मासिक आमदनी की जा रही है।

श्रीमती ज्योति वर्मन का कहना है कि आजीविका मिशन की मध्यप्रदेश दीनदयाल अन्त्योदय योजना महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए आजीविका प्रदान करने में मील का पत्थर साबित हो रही है और इस जनहितकारी एवं आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने की क्रांतिकारी योजना महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों के आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है जिससे वे अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन-पोषण कर पा रही है। श्रीमती ज्योति वर्मन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को इस योजना के क्रियान्वयन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

सुमन पटेल किराना दुकान से परिवार का कर रही भरण-पोषण

DRMS NEWS शहडोलकुछ बेहतर करने की क्षमता और मन में आत्म विश्वास हो तो कोई कार्य मुश्किल नहीं होता है। ऐसा ही कुछ जिला मुख्यालय के समीप रहने वाली ग्राम केरहा की रहने वाली श्रीमती सुमन पटेल ने आपदा को अवसर में बदलकर स्वयं को व अपने परिवार को सक्षम व सशक्त बनाया है। 

ग्राम केरहा की सुमन पटेल ने महिलाओं को जोड़कर विष्णू स्व-सहायता समूह का गठन कर आजीविका मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है। 

उन्होंने समूह से 20 हजार रुपये का ऋण लेकर किराना दुकान के कार्य को आगे बढ़ाया तथा 10 हजार रुपये की ऋण राशि वापस कर जगदम्बा ग्राम संगठन से पुन ऋण लिया और किराना की दुकान को और बढाया तथा धीरे-धीरे श्रीमती सुमन पटेल के आमदनी में उत्तरोत्तर वृद्धि होती गई तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से एक लाख रुपये का ऋण लेकर किराना दुकान के संचालन की गतिविधि प्रारम्भ की। इस योजना से उसे 30 हजार रुपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ। 

परिश्रम तथा आत्म निर्भरता के मूल मंत्र पर चलकर श्रीमती सुमन पटेल वर्तमान में 3-4 गतिविधियों के माध्यम से अपने मासिक आय लगभग 20 हजार रुपये कर अर्जित कर लेती है। 

वह अब अपने पारिवारिक दायित्वों का भी भलीभांति निर्वहन करने के साथ ही अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिला पा रही हैं। श्रीमती पटेल कहती हैं कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह बहुआयामी है। इसका लाभ लेने के लिए हर पात्रताधारी महिलाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पर अच्छे निर्णय भविष्य के लिए सुखदायी होते हैं। वह खुशहाल जिन्दगी और अपने सामाजिक तानेबाने के साथ ही आर्थिक स्वावलम्बी बनने की दिशा में सतत नए पायदान स्थापित कर रही हैं। पटेल जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

जल संकट से निजात पाने के लिये नई संरचनाओं का करना होगा निर्माण- कमिश्नर

DRMS NEWS शहडोल आकाशकोट क्षेत्र के सभी 16 ग्राम अपने ग्राम है। इन ग्रामो की समस्याओ कस प्राथमिकता से निराकरण किया जाये। धवईझर जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने मनरेगा से नयी जल संरचनाओं के निर्माण, पुष्कर धरोहर योजना के तहत जल संरचनाओं का संरक्षण, गाँव की बेटियों को पढ़ाने, चिटफंड कंपनियों से दूर रहने की बात कही। 

उन्होने कहा कि आगामी शिक्षण सत्र में शिक्षकों की कमी दूर कर दी जायेगी, खराब ट्रांसफारमर एक सप्ताह में बदलने के निर्देश कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को दिए। जन संवाद कार्यक्रम स्थल पर ही कांशी बाई को मौके पर मिला पेशन योजना का लाभ दिया गया। 

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए उन्होने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 108 ग्रामों के लिए जल जीवन मिशन से 146  करोड़ रूपये की लागत से नल जल योजना बनाई जा रहीं है। जिससे घर घर नल कनेक्शन मिलेगा की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। 

गीत संगीत के साथ गर्म जोशी से किया स्वागत

इस अवसर पर उन्होने कहा कि यहां आज भी आदिवासी संस्कृति जीवन्त है। कार्यक्रम में आदिवासी लोक कला दल द्वारा गीत संगीत के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया गया। चित्रकार देवेन्द्र सिंह ने उनका तैल चित्र बनाकर भेंट किया। एसएचजी की महिलाओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा महुआ एवं कोदो कुटकी से बने बिस्कुट भेंट किये। 

कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल से जल पहुंचाने की योजना मंजूर हो चुकी है, आपने ग्रामीणों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, मनरेगा योजना, नील क्रांति योजना, खेत तालाब, चेक डैम, बोल्डर चेक आदि के माध्यम से जल संरचनाओं का निर्माण कर जल संरक्षण करने के साथ ही जिन स्थानों में बहता हुआ जल मिले तत्काल संरक्षण के उपाय करने की अपील ग्रामीणों से की, साथ ही स्वसहायता समूहों को गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश एन आर एल की टीम को दिये।

सभी लोग योजनाओं को समझे तथा लाभ लें

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया श्रीमती इला तिवारी ने कहा कि शासन जन्म से मृत्यु तक सहायता देती है, सभी लोग योजनाओं को समझे तथा लाभ ले, आपने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत, हितग्राही को समस्त लाभ देने की योजना है, पुष्कर धरोहर योजना से पांच साल पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णाेद्धार किया जा सकता है, नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने बताया की 222 फौती, 45 नांमांतरण का कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। 

जिले के अंतिम छोर के ग्राम धवईझर में कमिश्नर ने किया जन संवाद

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा बताया गया कि आकाशकोट क्षेत्र मे तीन कुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये थे, जिसमे से दो सामान्य श्रेणी में आ चूके है तथा एक मध्यम श्रेणी मे है।

इस अवसर पर जिला समन्वयक एन आर एल एम, उप संचालक कृषि, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बाला सिंह, शंभूसिंह तथा एन जी अजमद ने भी विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिद्दार्थ पटेल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समाज सेवी संतोष दिवेदी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, आरईएस, पीएमजीएसवाई, पीएचई सहित सीईओ जनपद पंचायत करकेली एवं एनआरएलएम की टीम एनजीओ के सदस्य तथा धवईझर सहित आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

अभ्युदय नवाचार अंतर्गत आदर्श वसाहट विकसित करने नोडल अधिकारी नियुक्त

DRMS NEWS शहडोलमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने अभ्युदय नवाचार अंतर्गत आदर्श वसाहट विकसित करने हेतु प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस 17 फरवरी 2022 को दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला स्तर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल निर्देशक शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर अभ्युदय नवाचार का क्रियान्वयन समयावधि सुनिश्चित करेंगे।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

24 फरवरी को आयोजित होने वाली सभी बैठके निरस्त 

DRMS NEWS शहडोलकमिश्नर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित  25 फरवरी 2022 को शहडोल जिले भ्रमण के मद्देनजर 24 फरवरी को कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की उपस्थिति में आयोजित होने वाली सभी बैठकें निरस्त की गई है।  बैठक की नवीन तिथि की सूचना प्रथक से जारी की जाएगी।

आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें  कोरोना  से जंग जनता के संग

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇

http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,

Email: prakashsdl58@gmail.com,

drmsnews.vps999@gmail.com

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email:   prakashsdl58@gmail.com,      

drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए  http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online  से सीधे जुड़े हुए हैं। 

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,

email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।

आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं। 

http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.comdrmsnews.vps999@gmail.com 

🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।   IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर  कोरोना मुक्त बनाएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ