संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 शुक्रवार 25 फरवरी 2022
जमुई हेलीपैड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ भव्य स्वागत
DRMS NEWS शहडोल। संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेला के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्राम जमुई स्थित हैलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन शुक्रवार 25 फरवरी 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान का हैलीपैड पर मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री व मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास रामखेलावन पटेल, मध्य प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, मध्य प्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के विधायक जय सिंह मरावी, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी के विधायक शरद कोल, नगर पालिका शहडोल की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, शहडोल संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चन्द्र, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी हैलीपैड पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय शहडोल में 617 करोड़ की लागत के कार्याें
का किया लोकार्पण
DRMS NEWS शहडोल।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय शहडोल में पॉलिटेक्निक प्रांगण में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में 617 करोड़ की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश शासन की जनजाति कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक कल्याण मंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, सासद रीति पाठक अध्यक्ष महिला वित विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र जयसिंह मरावी, विधायक विधानसभा क्षेत्र जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी शरद कोल, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, पूर्व मंत्री प्रदेश शासन एवं पूर्व सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र ज्ञान सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष कमला प्रताप सिंह, अनुपम अनुराग अवस्थी, इन्द्रजीत सिंह छावड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन एवं लोकार्पण के तहत 08 निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। जिसकी लागत 615 करोड़ रूपये है। इन कार्याें में शहडोल नगर वासियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका सीवरेज प्रोजेक्ट (मल, जल निस्तारण) इकाई जिसकी कीमत 172 करोड़ रूपये का है। भूमि पूजन एवं इंजीनियरिंग कॉलेज भवन शहडोल का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 31 करोड़ रूपये है, जिसमें 518 विद्यार्थी प्रवेशित है।
स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तारित करने के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है, जिसके भवन का लोकार्पण किया गया है। जिसकी लागत 307 करोड़ रूपये है जिसमें 200 विद्यार्थी प्रवेशित है।
आदिवासी कन्या परिसर कंचनपुर के भवन का लोकार्पण जिसकी लागत 27 करोड़ रूपये है, जिसमें 342 विद्यार्थी प्रवेशित है। कन्या शिक्षा परिसर कटकोना जनपद बुढार के भवन का लोकार्पण जिसकी लागत 29 करोड़ 65 लाख रूपये है। जिसमें 346 विद्यार्थी प्रवेशित है।
आदिवासी एकलव्य विद्यालय भवन बिरौडी जैतपुर का लोकार्पण जिसकी लागत 30 करोड़ 22 लाख रूपये है। सर्किट हाउस शहडोल के अतिरिक्त कक्ष लोकार्पण भवन 99 लाख रूपये से 04 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया गया है।
स्वरोजगार योजनाओं के तहत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविकास मिशन अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 300 हितग्राहियों को 30 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया, प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 100 हितग्राहियों को 25 लाख का ऋण तथा उत्पादक समूह योजना अंतर्गत 61 हितग्राहियों को 115 लाख रूपये वितरित किए गए, समूह क्रेडिट लिंकेज योजना के अंतर्गत 340 हितग्राहियों को 382 लाख रुपए ऋण वितरित किया गया।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 50 हितग्राहियों को 35 लाख रूपये ऋण वितरित किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 851 हितग्राहियों को 587 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुनिधि योजना में 74 हितग्राहियों को 12 लाख 50 हजार रूपये का ऋण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण के 07 हितग्राहियो को 6 लाख 55 हजार रूप्ये स्वरोजगार योजना समूह के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 3 लाख 22 हजार रूपये वितरित किया गया।
इसी प्रकार स्वरोजगार योजना बैंक लिंकेज में 06 हितग्राहियों को 6 लाख 40 हजार रूपये, शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत कुल 89 हितग्राहियों को 28 लाख 67 हजार रूपये वितरित किया गया, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 27 हितग्राहियों को 160 लाख 26 हजार रूपये का ऋण मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये वितरित किया गया। इसी प्रकार जिले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा 29 हितग्राहियों को 170 लाख 26 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया है।
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ