DRMS NEWS

DRMS NEWS

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में सुनी जनसमस्याएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 मंगलवार 22 फरवरी  2022

जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, समस्याओं को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

DRMS NEWS शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने जिले के दूरदराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर को ग्राम पंचायत बोड़री जनपद पंचायत सोहागपुर के निवासी हेमंत कुमार तिवारी ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बोड़री अंतर्गत बोड़री से करूआ ताल मार्ग कच्ची मिट्टीयुक्त सड़क है, बरसात के समय बहुत कीचड़ होने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। 

http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन मंगलवार 22 फरवरी  2022

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online

परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

जबकि उक्त रोड किसानों एवं लोगों के निस्तार का है, बरसात में लोगों एवं किसानों का कार्य एवं आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर से ग्रेवल रोड मार्ग बनाए जाने हेतु आवेदन किया। जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए रोड की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार शहडोल नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त कलेक्टर को आवेदन करते हुए बताया कि मेरी जमीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाईपास रोड रीवा होटल के सामने है जिस पर वीरेंद्र सिंह एलआईजी 217 (द्वितीय) द्वारा कुछ जमीन दबंगी और जोर जबरदस्ती से प्रार्थी का जमीन घेर रखा है, उन्होंने संयुक्त कलेक्टर से जमीन अतिक्रमणमुक्त करवाने की मांग की। जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र भेजकर स्थल का मौका मुआयना कर तुरंत अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई कार्यक्रम में रेलवे कॉलोनी धनपुरी निवासी  विनय कुमार पाल ने संयुक्त कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद पाल जो कि रीजनल वर्कशॉप (एसईसीएल) सोहागपुर क्षेत्र में फोरमैन के पद पर कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु उनके सेवाकाल के दौरान हो गई थी। 

उन्होंने बताया कि सुरेश प्रसाद पाल उनके पुत्र विनय कुमार पाल को राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता एनसीडब्ल्यू-9 के अंतर्गत रोजगार हेतु का आदेश प्रदान नहीं किया गया। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर से एसईसीएल में नौकरी प्रदाय करने की मांग की। जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने प्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर की ओर आवेदन प्रस्तुत करते हुए मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में अन्य 15 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए जिनकी सुनवाई की गई तथा उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में सहायक संचालक शिवेंद्र सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बैंक राजेश रायकवार, एई विद्युत विभाग बी.के. गुप्ता, जीएम उद्योग  हरीश त्रिपाठी, तहसीलदार सोहागपुर लवकुश प्रसाद शुक्ला व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं निगम 25 एवं 26 फरवरी को जिले के प्रवास प्रवास पर रहेंगी

शहडोल 22 फरवरी 2022- अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा 25 एवं 26 फरवरी 2022 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगी। अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम 24 फरवरी 2022 को रात्रि 10:00 बजे भोपाल से नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर 25 फरवरी 2022 को प्रातः 9:30 बजे शहडोल पहुंचकर सर्किट हाउस आएंगी। 

तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। इसी प्रकार 26 फरवरी 2022 को रात्रि 10:00 बजे शहडोल से भोपाल की ओर प्रस्थान करेंगी।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

4 हितग्राहियों को 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

DRMS NEWS शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चेतन सिंह पिता सुदामा सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 पथरहटा, तहसील जयसिंहनगर शहडोल को उपचार हेतु 25 हजार रुपए, श्री राजेंद्र पांडेय पिता अवध शरण पांडेय वार्ड नंबर 32 शिवम कॉलोनी शहडोल उपचार हेतु 25 हजार रुपए, श्रीमती बेबी बरगाही पति दिनेश बरगाही निवासी समदाटोला वार्ड नंबर 13 बुढ़ार जिला शहडोल को उपचार हेतु 25 हजार रुपए तथा वरुणेंद्र सिंह पिता माधव सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 मुदरिया टोला ब्योहारी जिला शहडोल को उपचार हेतु 75 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने कुल 4 हितग्राहियों को 1 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से प्रीति सिंह परिहार का सपना हुआ साकार 

DRMS NEWS शहडोलयदि मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो और दृढ़ संकल्प हो तो सत्त मेहनत व कड़े परिश्रम के साथ हर कार्य संभव हो सकता है। इस बात को जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम चन्नौड़ी की श्रीमती प्रीति सिंह परिहार पति श्री योगेश प्रताप सिंह द्वारा चरितार्थ किया गया। कहते है कुछ कर गुजरने की तमन्ना थी उनके मन में यह कसक थी की वे अपने पति  का पारिवारिक भरण-पोषण में सहयोग नही कर पा रही थी। उन्होंने अपने पति से सलाह लेकर राईस मिल शुरू करने की ठानी।

श्रीमती प्रीति सिंह परिहार को जिला उद्योग विभाग के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने अपने पति के साथ जिला उद्योग कार्यालय पहुंचकर अपने राईस मिल प्रोजेक्ट के बारे में जिला प्रबंधक को बताया। 

जिला प्रबंधक उद्योग विभाग द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के द्वारा इस प्रकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए शासन द्वारा दिये जाने वाले लोन की जानकारी दी गई और श्रीमती प्रीति सिंह को ग्राम चन्नौड़ी में राईस मिल शुरू करने के लिए वर्ष 2020-21 में 25 लाख रूपये का ऋण दिया गया। 

योजना से ऋण प्राप्त कर श्रीमती प्रीति सिंह परिहार द्वारा अपनी खुद की राईस मिल शुरू की गई। आज श्रीमती प्रीति सिंह परिहार जिले के जनपद पंचायत बुढार के आसपास के क्षेत्रों के महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। जहां श्रीमती प्रीति सिंह परिहार राईस मिल से लाखों रूपये आमदनी कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर परिवार के जीवन को खुशहाल बना रही है। वहीं दूसरी ओर आसपास के महिलाओं को भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी देकर उनसे खुद का व्यवसाय शुरू करने के समझाइश दे रही है। 

श्रीमती प्रीति सिंह परिहार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, जीएम उद्योग श्री हरीश त्रिपाठी को इस महत्वाकांक्षी व जनहितकारी योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है और आशा व्यक्त की है कि इस जनहितकारी योजना का लाभ लेकर स्वावलंबन की राह में लोग खुद का व्यवसाय कर सकते है और दूसरे को भी व्यवसाय दे सकते है।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

दीनदयाल अन्त्योदय योजना ने बदली स्व-सहायता समूहों की तकदीर 

DRMS NEWS शहडोलराज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दीनदयाल अन्त्योदय योजना से जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के  ग्राम बुड़वा की कंचन स्व-सहायता समूह के सदस्य श्रीमती भारती वैस पति राजीव लोचल वैस से लाभान्वित होकर अपने स्व-सहायता समूह को आजीविका का संबल प्रदान करते हुए आर्थिक मजबूती की ओर बढा रही है। 

श्रीमती भारती वैस के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, परिवार भरण-पोषण के लिए पति की फोटोकाफी की दुकान ही आय का जरिया था परन्तु कोरोना महामारी काल में लॉकडाउन होने पर उनका धंधा प्रभावित हुआ और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी। 

घर परिवार यह स्थिति देखकर श्रीमती भारती वैस कंचन स्व-सहायता समूह बुड़वा में जुड़ी और 1 लाख 60 हजार रूपये का ऋण समूह क्रेेडिट बैंक लिंकेज एवं ग्राम संगठन के माध्यम से प्राप्त कर चप्पल निर्माण इकाई एवं एलईडी बल्ब निर्माण इकाई का प्रारंभ किया गया और आज उनके द्वारा 15 से 20 हजार रूपये मासिक आमदनी की जा रही है।

श्रीमती भारती वैस का कहना है कि आजीविका मिशन की मध्यप्रदेश दीनदयाल अन्त्योदय योजना महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए आजीविका प्रदान करने में मील का पत्थर साबित हो रही है और  इस जनहितकारी एवं आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने की क्रांतिकारी योजना महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों के  आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है जिससे वे  अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन-पोषण कर पा रही है। 

श्रीमती भारती वैस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को इस योजना के क्रियान्वयन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा- अपर कलेक्टर

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक  सम्पन्न

प्रथम चरण 27 फरवरी एवं द्वितीय चरण 1 मार्च को

DRMS NEWS शहडोल अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 27 फरवरी एवं द्वितीय चरण 1 मार्च 2022 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जन्म से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दो बूंद की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में लगभग 1 लाख 47 हजार 536 जन्म से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। 

यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा। प्रथम दिवस बूथ में बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी और शेष दो दिनों में घर-घर भ्रमण कर  छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में 1069 बूथ बनाए गए है तथा 123 सुफरवाइजर दल पृथक से बनाए गए है। 

अपर कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाए और यह सुनिश्चित करें कि  जन्म से 5 वर्ष तक का बच्चा पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रहें क्योकि एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा इस बात का ध्यान रखा जाए। 

बैठक में अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया कि इस अभियान में यह सुनिश्चित करें कि  विद्युत प्रवाह बाधित न हो इसी प्रकार नगर पालिका अधिकारी अपने कचरा गाड़ियों में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में प्रचार-प्रसार करें। इसी प्रकार  पंचायत विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ पंचायतों एवं स्कूलों में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक  कमलेश टाण्डेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारिता  राजेश रैकवार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी प्रतीक खरे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. व्हीव्हीएस चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी शहरी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी आरएम सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री के जिले के संभावित प्रवास के मद्देनजर अधिकारी करें तैयारियां- अपर कलेक्टर

DRMS NEWS शहडोल अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में अपर कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 फरवरी 2022 रोजगार दिवस के दिन जिले में संभावित दौरा है। 

अपर कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएं। साथ ही जनहितकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के जानकारी के स्टॉल भी लगाएं जाएं। 

बैठक में अपर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया कि कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिाविर आयोजित किया जाएं। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था प्रवेश द्वार पर हो। 

जनहितकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों 

के लगाएं जाएंगे स्टॉल

अपर कलेक्टर ने कृषि विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत विभाग, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, आजीविका मिशन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जानकारी के स्टॉल लगाने के साथ-साथ हितग्राहियों को बुलाया जाए जिससे मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उन्हें लाभान्वित किया जा सकें। 

अपर कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ-साथ हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। इसी प्रकार विभिन्न बैंको के स्टॉल कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएं और कार्यक्रम में आने वाले लोंगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाए। 

कार्यपालन यंत्री एमपीईबी के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर बिजली संबंधी लोंगो के समस्याओ के निराकरण के लिए पृथक से स्टॉल लगाया जाए। अपर कलेक्टर ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया है कि रोजगार दिवस के दिन अधिक से अधिक कम्पनियों से आमंत्रित करें और जिले के पात्र हितग्राहियों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  

अपर कलेक्टर ने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत हल्दी पाउडर बनाने वाले कारखानों के संचालकों को भी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित करें साथ ही एक जिला एक उत्पाद से संबंधित उन्नतशील किसानों को भी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाए। 

अपर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि ऋण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों एवं केसीसी से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को भी बुलाया जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय में रंगाई, पुताई, साफ-सफाई एवं स्वच्छता करा लें, कोई भी कार्यालय में गंदगी नही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवन की पूर्व एवं पश्चात की फोटो भेजना सुनिश्चित करें।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक  कमलेश टाण्डेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारिता  राजेश रैकवार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी प्रतीक खरे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. व्हीव्हीएस चौहान, जिला कोषालय अधिकारी आरएम सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, सहायक संचालक मत्स्य  शिवेन्द्र सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को, बैंक, विद्युत आदि के प्रकरणों का होगा निराकरण

DRMS NEWS शहडोल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 12 मार्च 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में शहडोल जिले के जिला न्यायालय शहडोल एवं तहसील ब्योहारी, जयसिंहनगर एवं बुढ़ार के न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्लेम प्रकरण, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण व अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं बैंक रिकवरी, विद्युत, नगर पालिका के जलकर व संपत्तिकर संबंधित एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों एवं समस्त प्रकृति के प्रकरणों का भी समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा। बैंक, विद्युत, नगर पालिका एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जावेगी।

आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें  कोरोना  से जंग जनता के संग

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇

http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,

Email: prakashsdl58@gmail.com,

drmsnews.vps999@gmail.com

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email:   prakashsdl58@gmail.com,      

drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए  http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online  से सीधे जुड़े हुए हैं। 

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,

email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।

आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं। 

http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.comdrmsnews.vps999@gmail.com 

🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।   IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर  कोरोना मुक्त बनाएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ