संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 सोमवार 7 मार्च 2022
समयावधि के बाहर प्रकरण होने पर संबंधित अधिकारियों पर किया जाएं अर्थदण्ड अधिरोपित - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय की विराट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन समयावधि के बाहर प्रकरण होने पर संबंधित अधिकारियों पर अर्थदण्ड अधिरोपित करना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रकरणवार समीक्षा कर समयावधि में ही निराकरण कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण अनअटेंडेंट न रहे और उत्तर भी समाधान कारक पोर्टल पर दर्ज किया जाएं।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन सोमवार 7 मार्च 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि 20 मार्च के पूर्व सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कराएं। जिससे उनके ग्रेडिंग में सुधार आ सकें। जिले के सी एवं डी ग्रेट के विभागों पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आप लोगों के कारण जिले की ग्रेडिंग प्रदेश स्तर पर पिछड़ रही है।
बैठक में कलेक्टर ने केन्द्र सरकार पोर्टल में लंबित शिकायतों की समीक्षा की और पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों को शिकायतों की जॉच कर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संबल योजना, प्रसूति सहायता योजना व अन्य जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिल सकें इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें तथा योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार करें कि इसका शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों को मिल सकें।
15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन
शत प्रतिशत कराया जाए
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को निर्देश दिए कि 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराया जाए इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें और समन्वित सहभागिता निभाते हुए अभी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है, स्कूलों एवं छात्रावास में जाकर देख बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जाए।
15 वें वित्त की राशि से विद्युत विहीन ग्रामों में
सोलर लाइट किया जाएं प्रदान
इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि 15वें वित्त की राशि का उपयोग कर ग्रामों में सोलर लाइट विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करें जहां विद्युत की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग से संपर्क कर विकासखंडवार विद्युत विहीन ग्रामों की सूची प्राप्त कर लें और कार्यवाही को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
शासकीय भूमि के अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें
बैठक में कलेक्टर ने केसीसी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एलडीएम अग्रणी बैंक को पशुपालन, दुग्ध उत्पादन समिति, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग का लंबित केसीसी प्रकरणों का निराकरण करा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने लोकायुक्त के लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 5 अप्रैल को होने वाली समाधान ऑनलाइन एट्रिब्यूट की जानकारी के आधार पर अभी से समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि के अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण के पूर्व जीयो टैगिंग अनिवार्य रूप से किया जाए जिससे बाद में विवाद का स्थिति ना हो और पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिल सके।
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित रिक्त एवं भरे पद की जानकारी तथा जिले स्तर से होने वाली डीपीसी पदोन्नति पद की जानकारी आज ही उपलब्ध कराएं ताकि शासन को जानकारी भिजवाए जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि सहकारी समिति की दुकानों में 2 माह का राशन वितरण के लिए दिया जाए जिससे गेहूं उपार्जन के समय का ध्यान रख रखाव में गोदामों में पर्याप्त स्थान रहे।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह धुर्वे, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रणमत सिंह, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, जिला शिक्षा अधिकारी बी.डी. पाठक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी एवं तहसीलदार लवकुश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र परिसीमन दावा आपत्ति निराकरण की हुई बैठक
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी एवं अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा की उपस्थिति में जिले के पंचायत क्षेत्र एवं जनपद पंचायत क्षेत्र परिसीमन के संबंध में दावा आपत्ति निराकरण हेतु बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र परिसीमन संबंधी पांच एवं जनपद पंचायत बुढार संबंधित एक दावा आपत्ति प्राप्त हुई, जिस पर निराकरण हेतु गहन विचार विमर्श कर दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया ।
बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष बुढार ललन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका प्रसाद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोहपारू श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, जिला पंचायत शहडोल के संजीव तिवारी, निर्वाचन कार्यालय के संजय खरे सहित पंचायत क्षेत्र परिसीमन संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
शहडोल संभाग में किसी भी स्थिति में पेयजल संकट पैदा न हो- कमिश्नर
DRMS NEWS शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में किसी भी स्थिति में पेयजल संकट पैदा न हो इसके लिए सजग और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि पेयजल संकट वाले ग्रामों को चिन्हित किया जाए तथा प्राथमिकता के साथ ऐसे चिन्हित गांव में पेयजल की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के दूर दराज के क्षेत्रों में पेयजल की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करना सुनिश्चित करें, कंट्रोल रूम में शिकायत पंजी संधारित करें ताकि हैंडपंप खराब होने की शिकायतें दर्ज की जा सकें तथा शिकायत दर्ज होने के बाद तत्काल संबंधित गांव में पहुंच कर हैंडपंप की मरम्मत अमले द्वारा कराना सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज संभाग स्तरीय पेयजल व्यवस्था की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश सहित जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
कमिश्नर ने की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए तालाबों एवं अन्य जल संरचनाओं की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी शहडोल संभाग में कहा-कहा तालाबों का निर्माण जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किया जा सकता है इसकी जानकारी एक सप्ताह में कमिश्नर कार्यालय में उपलब्ध कराए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग में पेयजल एवं निस्तारी जल की समुचित व्यवस्था के लिए पुरानें तालाबों एवं जल संरचनाओं की मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें।
तालाबों और स्टॉप डेमों में बेशरम की झाड़ियां, गाद एवं मिट्टी को निकलना सुनिश्चित करें तथा जल संरचनाओ का गहरीकरण कराना सुनिश्चित करें तथा प्रगति की रिपोर्ट हर सप्ताह भेजना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में फर्जी ऑकड़े नही भेजें। उन्होंने कहा है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर रहेंगे तथा कार्य की प्रगति का सतत अवलोकन करते रहेंगे।
पुष्कर धरोहर योजना का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन द्वारा पुष्कर धरोहर, सरोवर योजना कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का प्रभावी एवं परिणाम मूलक क्रियान्वयन शहडोल संभाग में होना चाहिए। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुष्कर धरोहर सरोवर योजना की कार्ययोजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में पेयजल की माकूल व्यवस्था हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संभव हो वहा पर नवीन कुओं का निर्माण भी करना सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने जिलेवार ग्रीष्मऋतु में पेयजल व्यवस्था की, तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर द्वारा जल संसाधन विभाग के कार्याे की भी समीक्षा की गई। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा एस, सी, चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
प्रकरणों के होंगे निराकरण, नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को
DRMS NEWS शहडोल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 12 मार्च 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में शहडोल जिले के जिला न्यायालय शहडोल एवं तहसील ब्योहारी, जयसिंहनगर एवं बुढ़ार के न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्लेम प्रकरण, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण व अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं बैंक रिकवरी, विद्युत, नगरपालिका के जलकर व संपत्तिकर संबंधित एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों एवं समस्त प्रकृति के प्रकरणों का भी समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा। बैंक, विद्युत, नगरपालिका एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जावेगी।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
मत्स्य पालन हेतु तालाबों का किया गया चिन्हाकंन, तालाब हेतु आवेदन 15 मार्च तक
DRMS NEWS शहडोल। सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला शहडोल ने जानकारी दी है कि नगरपालिका परिषद शहडोल के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु 15 तालाबों का चिन्हाकंन किया गया है तथा मछली पालन हेतु 10 वर्षीय लीज (पट्टे) पर दिया जाएगा, इस हेतु आवेदन 15 मार्च 2022 तक सहायक संचालक मत्स्योद्योग शहडोल के कार्यालय में कर सकते है। उन्होंने बताया कि है कि मछली पालन हेतु पौनांग तालाब, लल्लू तालाब, लेडिया तालाब, सिटी टैंक (चौपाटी के पीछे), आईटीआई के पीछे तालाब, कलेक्टर बंगले के पीछे, करन तलैया पटेल नगर, नाग तालाब पुलिस लाइन, बडी भीट तालाब, आई जी बंगले के पीछे, लमती तालाब मदन एजेंसी के पीछे, कान्वेंट स्कूल के बगल में बडा तालाब (पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे) एवं झगरहा तालाब मोदी नगर शहडोल को चिन्हित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय के कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ