DRMS NEWS

DRMS NEWS

कमिश्नर, कलेक्टर व अपर कलेक्टर ने रंगों के पावन पर्व होली की दी शुभकामनाएँ

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 गुरुवार 17  मार्च  2022

हर्षाेल्लास के साथ मनाएं रंगो का त्यौहार कमिश्नर ने रंगो के पावन पर्व होली की दी शुभकामनाएँ

 DRMS NEWS शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने रंगों के त्यौहार होली पर नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी संस्कृति एवं परंपराओं में समाहित आनंद को द्विगुणित करता होली का पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं प्रसन्नता की उत्तरोत्तर वृद्धि लेकर आया है। श्री शर्मा ने कहा है कि इस पावन पर्व को हम सभी परंपरागत तरीके से मनाएं, लेकिन स्वच्छता का भी ध्यान रखें।

http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन गुरुवार 17 मार्च  2022

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online

परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को होली की मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा कि होली खुशी और आपसी सद्भाव का पर्व है। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल-जुल कर त्यौहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली के लिए हम हर्बल रंगों का उपयोग करें, ताकि किसी को शरीरिक नुकसान न पहुँचे। 

कमिश्नर ने संभाग के सभी वर्ग उल्लास और उमंग से पर्व मनाएं। अपने गिले-शिकवे भूलकर प्रेम की गंगा बहाएं। कमिष्नर ने शालीनता के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि आम के बौर की महक पूरे जिले में बिखरी है। पलाश के वृक्षों से रंग-बिरंगे दृश्य दिखाई देते हैं। पलाश के फूलों से रंग निकालकर प्राकृतिक रंग का प्रयोग करें, न कि रासायनिक रंगो का प्रयोग न किया जाएं।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

रंगों के त्यौहार मिलकर मनाएँ, कलेक्टर ने जिले वासियों को रंगो के पर्व होली की शुभकामनाएं

DRMS NEWS शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले वासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएँ दी है। कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं धार्मिक परम्परा के प्रतीक पर्व होली का भारतीय परम्परा में विशेष महत्व है। यह पर्व सामाजिक समरसता का संदेश देता है और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है। 

रंगों के त्यौहार को मिलकर मनाएँ। कलेक्टर ने आशा व्यक्त की है कि स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए एवं पर्यावरण, नगर के सौदर्यीकरण एवं स्वच्छता को नुकसान पहुँचाये बिना परम्परागत हर्षाेल्लास और आपसी प्रेम भाव के साथ होली का त्यौहार मनाया जाए। होली का त्यौहार मनाते समय यह भी ध्यान रखे का पानी का दृरूपयोग न हो।

 कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी वर्ग उल्लास और उमंग से पर्व मनाएं। अपने गिले-शिकवे भूलकर प्रेम की गंगा बहाएं। कलेक्टर ने शालीनता के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि आम के बौर की महक पूरे जिले में बिखरी है। पलाश के वृक्षों से रंग-बिरंगे दृश्य दिखाई देते हैं।  पलाश के फूलों से रंग निकालकर प्राकृतिक रंग का प्रयोग करें, न कि रासायनिक रंगो का प्रयोग न किया जाएं।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

मतभेद भुलाकर उल्लास के साथ मनाएँ होली का त्यौहार, अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले वासियों को दी होली की शुभकामनाएं

DRMS NEWS शहडोल अपर कलेक्टर अर्पित कुमार वर्मा ने जिले के नागरिकों को होली, रंगपंचमी और भगोरिया पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि यह पर्व प्रेम, उत्साह और भाईचारे के पर्व हैं। 

रंगों के इन त्यौहारों को सभी उत्साह से मनाने की तैयारी में हैं। बीते 2 साल कोरोना महामारी की वजह से हम त्यौहार नहीं मना पाए। अब कोरोना महामारी अब नियंत्रण में है। पूरा जिला आनंद और उत्साह से भरा हुआ है। अपर कलेक्टर ने कहा कि आम के बौरों की महक पूरे जिले में बिखरी है। पलाश के वृक्षों से रंग-बिरंगे दृश्य दिखाई देते हैं।

अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी वर्ग उल्लास और उमंग से पर्व मनाएंगे। अपने गिले-शिकवे भूलकर प्रेम की गंगा बहाएंगे। अपर कलेक्टर ने शालीनता के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी पेड़ न काटे जाएँ। लकड़ी की जगह गौ-काष्ठ का उपयोग किया जाए।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

होलिकोत्सव का चिंतन .......!

प्रोफेसर शिव कुमार दुबे 

पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल

DRMS NEWS शहडोल क्या समाज संवेदन शून्य एवं असहिष्णु होता जा रहा है... ? ऐसा लगता है कि समाज में स्वार्थ, अवसरवादिता एवं व्यवसायिक रिश्ते रखने का दौर चल रहा है !  हमने लोगों के घरों में व्यक्तिगत एवं परिवारों के साथ अकारण जाना - आना, बैठना - उठना शायद  बन्द कर दिया है । 

मन की बात सुनने- सुनाने के लिए रिश्तेदारों, परिचितों, मित्रों एवं शुभचिंतकों के घरों में आना-जाना एवं बैठना - उठना शुरू करना होगा तभी मन की बातें सुनने- सुनाने की परम्परा पुनः प्रारम्भ हो पायेगी ।

हमारे  समाज को बन्धुत्व, भाईचारा एवं आपसी प्रेम की गौरवशाली परम्परा को पुनर्स्थापित करना होगा तभी हम अपनी कार्य संस्कृति में अहिंसा परमो धर्मः, सर्वे भवन्तु सुखिनः एवं वसुधैव कुटुंबकम्  की सनातन संस्कृति के भाव की ओर वापस लौट पायेंगे .......!

होलिका महापर्व की सभी शुभचिंतकों , मित्रों, एवं नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं और हार्दिक मंगलकामनाये .......!

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम 23 मार्च को स्थानीय मानस भवन में

DRMS NEWS शहडोलसंयुक्त संचालक लोक शिक्षण  शहडोल संभाग ने जानकारी दी है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा के निर्देशानुसार उत्तिष्ठित अभियान अंतर्गत कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के शहडोल संभाग के सभी विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन विद्यालय स्तर पर निरंतर किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रथम चरण में 12 वीं जीव विज्ञान समूह के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का उक्त अभियान के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम 23 मार्च 2022 को दोपहर 12:00 बजे से मानस भवन शहडोल में आयोजित किया गया है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल को कहा है कि करियर काउंसलिंग के आयोजन 23 मार्च 2020 को मानस भवन के हाल सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक के लिए नि:शुल्क आरक्षित करें।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल जिले के सभी प्राचार्य संचालक शासकीय शासकीय हाई स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर पालिका परिषद शहडोल को निर्देशित किया है कि उनके विद्यालय में कक्षा बारहवीं के जीव विज्ञान में अध्ययनरत बच्चों को उक्त दिनांक एवं उक्त स्थान पर निर्धारित समयानुसार उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के निक्षेप राशि के लिए दिशा-निर्देश जारी

DRMS NEWS शहडोलउप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला शहडोल ने जिले के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायत सोहागपुर, बुढार एवं गोहपारू को पत्र लिखकर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ निक्षेप राशि जमा की गई है। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम निरस्त किया गया है, जिसके फलस्वरूप अभ्यर्थियों द्वारा जमा की गई निक्षेप राशि वापिस की जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा की गई प्रतिभूति निश्चित राशि संबंधित अभ्यर्थियों को वापस किया जाकर पालन प्रतिवेदन चाहा गया था। किंतु आपके द्वारा आज दिनांक तक निक्षेप राशि वापसी के संबंध में पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रस्तुत नहीं किया गया है। आप को निर्देशित किया जाता है कि 1 सप्ताह के अंदर निश्चित राशि वापस कर पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि जानकारी आयोग को भेजा जा सके। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराएं।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया साफ सफाई का कार्य

DRMS NEWS शहडोलकलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।  इसी तारतम्य में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बालिका संप्रेक्षण गृह शहडोल के अधिकारी, कर्मचारी सहित समाजसेवियों ने बालिका संप्रेक्षण गृह शहडोल परिसर एवं सड़कों में निकल कर साफ-सफाई का कार्य किया तथा लोगों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। 

 इस अवसर पर अधीक्षिका  बालिका संप्रेक्षण गृह शहडोल श्रीमती संजीता भगत, समाजसेवी श्रीमती कल्याणी बाजपेई, श्रीमती सरोज सिंह, सुश्री पूजा सेन, भारती विश्वकर्मा सहित अन्य समाजसेवियों ने आज साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु नागरिकों का सहयोग अपेक्षित- कलेक्टर

DRMS NEWS शहडोलकलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य तथा नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे ने बुधवार की रात शहडोल नगर के न्यू बायपास रोड, बस स्टैंड, रीवा रोड, इंदिरा चौक सहित अन्य विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया। 

इस दौरान कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न मार्गों में पाया कि भवन निर्माण की सामग्री तथा भवन निर्माण में टूट-फूट का कचरा (डस्ट) नागरिकों द्वारा रोड में फैलाया जा रहा है, जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है तथा नगर के गलियों की स्वच्छता तथा वातावरण भी बिगड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर ने मकान संचालकों से चर्चा करते हुए गलियों में फेंके गए भवन निर्माण डस्ट तथा भवन निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान कलेक्टर ने भवन संचालकों को समझाइश देते हुए कहा कि भवन निर्माण सामग्री कचरा शहर के बाहर व्यवस्थित स्थान पर फेंके या फिर नगर पालिका के कचरा वाहन को बुलवाकर भवन सामग्री कचरा उसमें फेंके तथा नगरपालिका को इस कार्य के जो भी निर्धारित शुल्क हैं वह शुल्क का भी भुगतान अवश्य करें।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि यह नगर हमारा है और इसको साफ एवं स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। 

स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन या नगरपालिका अमला के ले यह शहर को साफ एवं स्वच्छ नहीं रख सकता, इसके लिए आम नागरिक से सहयोग अपेक्षित है कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखें कहीं भी कचरा या गंदगी ना फैलाएं तथा अगर कोई ऐसा करता है, तो उन्हें रोके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर के विभिन्न मार्गो में साफ सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण किया। 

इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न दुकान संचालकों से उनके दुकान में डस्टबिन है अथवा नहीं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। दुकान संचालकों को कलेक्टर ने समझाइश दी कि हर एक दुकान में डस्टबिन होना चाहिए दुकान का कचरा सड़क अथवा गलियों में बिल्कुल नहीं होना चाहिए। जिससे शहर साफ एवं स्वच्छ दिखे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी, आरआई नगर पालिका सुरेश सोनवानी, एआरआई नगर पालिका मयंक मिश्रा, नगर पालिका के शरद गौतम, हरिओम तोमर, मोती लाल सिंह एवं राजेश यादव उपस्थित थे।

आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें  कोरोना  से जंग जनता के संग

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇

http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,

Email: prakashsdl58@gmail.com,

drmsnews.vps999@gmail.com

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email:   prakashsdl58@gmail.com,      

drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए  http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online  से सीधे जुड़े हुए हैं। 

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,

email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।

आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं। 

http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.comdrmsnews.vps999@gmail.com 

🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।   IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर  कोरोना मुक्त बनाएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ