DRMS NEWS

DRMS NEWS

नगर पालिका शहडोल द्वारा होली मिलन समारोह

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 शनिवार 19  मार्च  2022

टैगोर पार्क में होली मिलन समारोह के दौरान गीत संगीत के साथ खूब उड़े अबीर गुलाल

DRMS NEWS शहडोल नगर पालिका शहडोल परिषद द्वारा आयोजित टैगोर पार्क में होली मिलन रंगारंग समारोह विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे की अध्यक्षता व कुलदीप निगम नपा उपाध्यक्ष,, प्रोफेसर भरत शरण सिंह, राजेश्वर उदानिया मुन्ना भाईया, पूर्व नपाध्यक्ष महेंद्र सराफ, भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, श्रीमती अमिता चपरा कैबिनेट मंत्री दर्जा, भाजपा नेता सूर्य कांत निराला के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन शनिवार 19 मार्च  2022

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online

परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को उमंग उत्साह सौहार्द के रंगोत्सव पर्व की मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

कार्यक्रम के आरंभ में आतिथ्यों सहित सभी ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल से तिलक लगाकर गले मिलकर शुभकामनाएं दी तत्पश्चात खूब चले अबीर गुलाल जहां अतिथि सहित सभी दलों के नेता, सभी वर्गों के गणमान्य नागरिक व पत्रकारों ने सूखी होली खेलकर व मिष्ठान स्वाल्पाहार का आनंद उठाया। 

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष प्रकाश जगवानी ने - कभी कभी तो भगवान को भक्तों काम पड़े जाना था, गंगा पार प्रभू को केवट की नाव चढ़े…..भजन पर झूमे लोग, वहीं बीच बीच में जय जय श्री राम जयघोष गूंजता रहा।

किरण जी ने  बुंदेलखंड गीत रसके बिजना…… गीत पर तालियों गड़गड़ाहट जारी रहा, 

पत्रकार रविन्द्र वैद्य ने…. जय जय शिव शंकर कांटा लगे न कंकर, देश भक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला…. ने मस्त शमा बंधा जिससे पत्रकार दीर्घा में काफी उत्साह उमंग का रहा। इसी प्रकार कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए पार्षद शक्ति लक्षकार ने प्रसिद्ध मुकेश का गीत - ये मेरा गीत जीवन संगीत कल भी दोहरायेगा का  बेहतरीन गायन की  प्रस्तुति दी, वहीं स्टेज कलाकार गोलू  ने .. चाहे कहो इसे मोहब्बत कहो….. गीत सुनकर  युवावर्ग  वाह वाह बहुत खूब कह उठे।

प्रोफेसर भरत शरण सिंह ने समारोह को संबोधित कर  भोपाल प्रवास का अपना अनुभव सुनाया तथा कुलदीप निगम ने करोना काल को  याद कर कहा कि हमने करोना काल में काफी कुछ खोया है। इसी करोना काल में बिछड़ गए दिवंगत पार्षद साथी रवि वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यशैली का अनुभव साझा किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह मरावी ने करोना में लोगों ने  सभी को उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ रंगों उत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम करोना संक्रमण काल के भयावह संकट से काफी दिनों बाद उभरें हैं और अब जाकर जन जीवन सामान्य हुआ है। ऐसे ही उमंग उत्साह से कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए।  

पत्रकार दिनेश अग्रवाल ने अपने चिरपरिचित हास्य परिहास अंदाज में कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, पदम खेमका, चन्द्रेश द्विवेदी, शरद गौतम, संतोष लोहानी, विभव पाण्डेय, ऋतुराज गुप्ता, संजय गुप्ता, पार्षद गण, सभी दलों के नेता, सभी वर्गों के गणमान्य जन, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकार सहित नपा अमला तथा महिलाएं उपस्थित रहीं।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कमिश्नर की पहल पर राजस्व सेवा अभियान के तहत सीमांकन के दर्ज प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण 

DRMS NEWS शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में सीमांकन के दर्ज प्रकरणों का निराकरण राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत शहडोल संभाग के सभी जिलों में पखवाड़ा का आयोजन कर किया जाएगा।

गौरतलब है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन द्वारा जनसुनवाई के लंबित सीमांकन प्रकरणों के संबंध में शिकायत एवं आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं तथा निराकरण हेतु आवश्यक राजस्व न्यायालयों में भी चक्कर काटते हैं। 

संभाग अंतर्गत समस्त न्यायालयों में सीमांकन (अ-12) के प्रकरण बहुतायत में लंबित है, इस संबंध में निर्णय लिया है कि अभियान चलाकर शत-प्रतिशत निराकरण किया जाए। इस संबंध में कमिश्नर शहडोल संभाग ने प्राप्त आवेदनों के दर्ज प्रकरणों में त्वरित निराकरण हेतु समस्त राजस्व न्यायालयों में अभियान के पूर्व एक टोल फ्री नंबर स्थापित करने हेतु निर्देश दिए हैं तथा समस्त ग्रामों में मुनादी कराने एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना प्रसारित कराने हेतु संभाग के समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया है।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कमिश्नर ने कहा है कि आमजन सीमांकन से संबंधित लंबित आवेदनों के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकें, आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए लंबित सीमांकन आवेदनों के निराकरण हेतु पखवाड़ा वार अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है।

राजस्व सेवा अभियान अंतर्गत पखवाड़े किए जाएंगे आयोजित

शहडोल संभाग में राजस्व सेवा अभियान अंतर्गत सीमांकन के समस्त प्रकरणों के निराकरण हेतु 21 मार्च 2022 से 21 मई 2022 तक में दो चरणों में पखवाड़े आयोजित किए जाएंगे। प्रथम चरण में प्रथम पखवाड़ा 21 मार्च 2022 से  4 अप्रैल 2022 तक एवं  द्वितीय पखवाड़ा 5 अप्रैल 2022 से 24 अप्रैल 2022 तक चलाया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में प्रथम पखवाड़ा 21 अप्रैल 2022 से 4 मई 2022 तक एवं द्वितीय पकवाड़ा 5 मई 2022 से 21 मई 2022 तक चलाया जाएगा। 

कमिश्नर शहडोल संभाग में समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीमांकन के दर्ज प्रकरणों का निराकरण पखवाड़ा अवधि में प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें तथा गूगल शीट के लिंक में नियमित रूप से अद्यतन प्रविष्टि कराना तथा संलग्न प्रपत्र जानकारी प्रत्येक पखवाड़े की कमिश्नर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व न्यायालय में सीमांकन के दर्ज प्रकरण वाह निराकरण की समीक्षा कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा नियमित की जाएगी। समस्त राजस्व अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कमिश्नर राजीव शर्मा ने स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में सहभागिता निभाने हेतु की अपील

DRMS NEWS शहडोलभारत सरकार द्वारा देश में कुपोषण की दरों में कमी लाने के लिए तथा समुदाय में सुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शहडोल संभाग में 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। 

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के प्रत्येक अभिभावकों से अपील किया है कि वह अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में 6 वर्ष तक के बच्चों को ले जाकर वजन एवं लंबाई की माप कराएं तथा आंगनबाड़ी केंद्र की अन्य सेवाओं को भी लाभान्वित हों। 

कमिश्नर द्वारा शहडोल संभाग के समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील किया है कि वह आगे बढ़कर इस अभियान में भागीदार बने। कमिश्नर ने कहा है कि इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों में अपने बच्चे के स्वास्थ्य को बेहतर करने के प्रति स्पर्धा जागृत होगी। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में 21 मार्च से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने बताया कि स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर सुधार योजना बनाकर अभियान के क्रियान्वयन की तैयारी की गई है। इसके अतिरिक्त समुदाय एवं अभिभावक स्वयं से भी इस प्रतिस्पर्धा में भाग लें। इसके तहत समस्त कवर्ड एवं अनकवर्ड क्षेत्र दोनों में 6 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे की लंबाई एवं वजन का माप किया जाएगा तथा उसके पोषण स्तर का चिन्हांकन किया जाकर अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी। 

अभिभावक स्वयं भी अपने बच्चे की लंबाई एवं वजन का मापन कर पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। स्पर्धा अंतर्गत समस्त स्वस्थ बालक बालिका को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। 

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

शहडोल संभाग में 21 से मार्च 27 मार्च तक चलाया जाएगा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा 

शहडोल संभाग में आयोजन के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र की सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें 21 मार्च एवं 22 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की लंबाई एवं वजन की माप ली जाएगी तथा दिनांक 23 मार्च से 27 मार्च तक 1:00 से 5:30 बजे तक घर-घर पोषण दस्तक दिया जाकर छूटे हुए बच्चों की लंबाई एवं वजन की माप ली जाएगी। जिसमें 21 मार्च को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में समारोह पूर्वक स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। 

अभियान के प्रचार प्रसार के तहत दीवार लेखन, रैलियों का आयोजन तथा समुदाय स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें  कोरोना  से जंग जनता के संग

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇

http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,

Email: prakashsdl58@gmail.com,

drmsnews.vps999@gmail.com

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email:   prakashsdl58@gmail.com,      

drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए  http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online  से सीधे जुड़े हुए हैं। 

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,

email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।

आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं। 

http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.comdrmsnews.vps999@gmail.com 

🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।   IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर  कोरोना मुक्त बनाएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ