संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 शुक्रवार 25 मार्च 2022
स्वच्छता के साथ पुरातात्विक धरोहरों का हो संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कलेक्टर द्वारा जिले में चलाया जा रहा समग्र स्वच्छता अभियान
DRMS NEWS शहडोल। जिले में पुरातात्विक धरोहरों, मंदिरों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा रखरखाव के लिए जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती वैद्य के पहल पर जहां जिले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्रों में लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ जगह-जगह भ्रमण कर यह प्रयास किया जा रहा है कि जिले को प्रदेश स्तर पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान एवं तालाबों तथा पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अग्रणी स्थान पर सुशोभित कर सकें।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन शुक्रवार 25 मार्च 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
मत्स्य पालन से रोजगार के साथ आर्थिक लाभ
नगरीय क्षेत्र शहडोल में पौनांग तालाब, झूलापुल तालाब, बडी भीट तालाब, घरौला तालाब, मोहन राम तालाब, नर्सरहा तालाब, भूसा तिराहा तालाब सहित अन्य तालाबों का साफ-सफाई एवं स्वच्छता कराकर उनमें गंदगी खाने वाली कार्कफिश भी डाली गई है जिससे तालाबों की गंदगी तो साफ होगी ही साथ ही मछुआरों को मत्स्य पालन का रोजगार प्राप्त होने के कारण आर्थिक लाभ भी होगा।
पुरातात्विक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन साफ-सफाई एवं जीर्णाेद्धार का कार्य सतत जारी है, विराट मंदिर के साथ-साथ जय स्तम्भ चौराहें पर बुढ़ार चौराहा के साथ-साथ अन्य चौराहों पर भी लगातार सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है इनकों लगातार संरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है।
श्रीमती वंदना वैद्य ने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों, धार्मिक संस्थाओं, समाजसेवियों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एवं नागरिकों के साथ-साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि साफ-सफाई एवं समग्र स्वच्छता करना एवं रखना हम सब की जिम्मेदारी है तभी हम पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ स्वच्छ जीवन वायु की परिकल्पना को साकार कर सकते है।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
साफ-सफाई एवं स्वच्छता के नियमों का
उल्लंघन करने पर होगा जुर्माना
यह सब के मिलेजुले प्रयासों से ही संभव हो सकता है। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ नगर में रात्रि कालीन भ्रमण कर व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों को साफ-सफाई, स्वच्छता रखने का संदेश देने के साथ-साथ दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के लिए भी समझाइश दीं साथ ही यह भी चेतावनी भी दी साफ-सफाई एवं स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ-साथ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा प्रयास करे कि प्रदेश स्तर पर हमारा जिला भी साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा सौंदर्यीकरण एवं पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन पर अपना फरचम लहरा सकें और हम एक अच्छे नागरिक होने का राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी कर सकें।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने रखा 10 हजार रूपये का ईनाम
DRMS NEWS शहडोल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी रितेश वर्मन उर्फ कैली पिता राम सजीवन वर्मन निवासी वार्ड क्रमांक 14/19 घरौला मोहल्ला शहडोल के विरूद्व अपराध क्रमांक 206/ 2022 धारा 302, 34 भादवि थाना कोतवाली शहडेाल में दर्ज किये गए है।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया किन्तु फरार आरोपी रितेश वर्मन उर्फ कैली पिता रामसजीवन का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।
प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वालमी ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रंमाक 80 बी (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है तथा कहा गया है कि जो कोई फरार आरोपी को गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी करायेगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा उसका नाम सर्वथा के लिए गोपनीय रखा जाएगा।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत हितग्राही के खाता आधार लिंक कराये जाने के निर्देश
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि पीएम किसान सम्मा्न निधि योजना अन्तर्गत सभी हितग्राहियों का बैंक खाता आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि सभी हितग्राहियों का बैंक खाता शीघ्र आधार लिंक कराये जाने हेतु अपने तहसील अन्तर्गत ब्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी हितग्राहियों को अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराना समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग 29 मार्च 2022 को आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अनूपपुर में मानवाधिकार हनन मामलों की जनसुनवाई करेगा
DRMS NEWS शहडोल। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानवाधिकार हनन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है।
इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा आगामी 29 मार्च 2022 (मंगलवार) को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के नर्मदा सभागार में कैम्प कोर्ट के माध्यम से सुबह 11 बजे से मानवाधिकार हनन के पूर्व लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी जनसुनवाई की जायेगी।
इस जनसुनवाई में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्य श्री मनोहर ममतानी सहित आयोग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अनूपपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली इस सीधी जनसुनवाई में मानवाधिकार हनन से पीड़ित जिले का कोई भी व्यक्ति या समूह अपना नया आवेदन भी दे सकेंगे।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं- कमिश्नर राजीव शर्मा
DRMS NEWS शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे आजीविका मिशन के कार्याें को और अधिक बेहतर बनाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि आजीविका मिशन के अर्न्तगत कराएं जा रहे कार्य वास्तविक होना चाहिए तथा इसका लाभ गरीब और कमजोर तबके के महिलाओं को मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि आजीविका मिशन के माध्यम से शहडोल संभाग की महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें।
पौधरोपण के लिए 15 मई तक गढ्डे खुद जाने चाहिए
कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में वर्षाकाल में वृहत स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा इसके लिए 15 मई तक गढ्डे खुद जाने चाहिए तथा पौधरोपण का कार्य पहली बारिश से ही प्रारंभ हो जाना चाहिए।
शहडोल संभाग के सभी जिलों में बनाए मॉडल यात्री प्रतिक्षालय
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने जिला पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में मॉडल यात्री प्रतिक्षालयों का निर्माण करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि मॉडल यात्री प्रतिक्षालय सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए, मॉडल यात्री प्रतिक्षालयों में यात्रियों के लिए अच्छी बैठक व्यवस्था, अच्छी पेयजल व्यवस्था, पंखे आदि होना चाहिए तथा मॉडल यात्री प्रतिक्षालयों में शौचालयों की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों में भी नागरिकों के लिए बनाए सार्वजनिक शौचालय
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी तहसील कार्यालयों में पुलिस थानों एवं अन्य सर्वजनिक स्थानों में अच्छी गुणवत्ता के शौचालयों का निर्माण कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के पुराने यात्री प्रतिक्षालयों की मरम्मत कराएं तथा ऐसे यात्री प्रतिक्षालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
फुटबाल क्लबों के लिए गांवों में अच्छे फुटबाल ग्राउण्ड भी तैयार करवाएं
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति प्रारंभ की गई। उन्होंने कहा कि सभी फुटबाल क्लब सक्रिय होना चाहिए। फुटबाल क्लबों के लिए गांवों में अच्छे फुटबाल ग्राउण्ड भी तैयार करवाएं।
उन्होंने कहा कि फुटबाल क्रांति जनमानस की क्रांति है। उन्हानें सभी अधिकारियों से कहा कि वह फुटबाल क्रांति को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल हिमांशू चंद्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहें।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
रबी फसलों की कटाई, गहाई के मददेनजर रखें विशेष सावधानियां
DRMS NEWS शहडोल। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास शहडोल ने जिले के कृषकों से अपील कर कहा है कि शहडोल जिलें में रबी फसलों की वर्तमान में कटाई, गहाई का कार्य प्रचलन में है। रबी फसलों के कटाई उपरांत खेत में पड़े बदल तथा खलिहान मे ओसाई, मड़ाई के दौरान विद्युत धूम्रपान, आतिशयाजियों आदि कारणों से आग लगने की संभावना ज्यादा रहती है।
आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए फसल कटाई के उपरांत फसलों में बंदल को खेत से गुजरने वाली विद्युत लाईन के नीचे न रखें, फसल कटाई तथा खलिहान मे ओसाई, मड़ाई के दौरान कृषक तथा कृषक मजदूर धूम्रपान नहीं करें।
कृषि उपकरण जैसे:- प्रेसर को उपयोग पूर्व अच्छे से सफाई तथा ग्रिसिंग कर लेवें। जिससे की घर्षण से चिंगारी उत्पन्न न हो, शादी-व्याह आदि कार्यक्रम में आतिशवाजी सावधानी से करें, प्रत्येक ग्राम अथवा ग्राम पंचायत में पानी से भरा टैंकर रखें, जिससे आगजनी जैसे घटनाओं को नियंत्रित कर सकें जैसे अन्य महत्वापूर्ण सावधानियां रखें।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ का हुआ गठन, जिला स्तकरीय प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमांक 07652- 240307
DRMS NEWS शहडोल। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शहडोल ने जानकारी दी है कि शहडोल जिले में ग्रीष्म ऋतु में जनजनित बीमारियों एवं संभावित पेयजल समस्या के त्वारित निराकरण नियंत्रण एवं रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमांक 07652-240307 है। जिला स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ में यू.के. सोनी प्रकोष्ठ प्रभारी जिनका मोबाइल 9575560216, मनोज सिंह प्रकोष्ठ रजिस्ट्रेशन प्रभारी, जिनके मोबाइल नंबर 9755925322 जगन्नाथ वर्मा है।
इसी प्रकार खण्ड स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड शहडोल के आरएस चक्रवर्ती, श्रीमती गंगा सल्लाम, भारत मुजाल्दे, दीप नारायण त्रिपाठी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड बुढार के व्ही, केशरवानी, महेश कनास, रोहिणी गुप्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड ब्यौहारी के अफजल अमानुउल्ला , व्ही एन पटेल, अजय श्रीवास्तव की डियूटी लगाई गई है।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
ग्राम भन्नी जनपद पंचायत ब्यौहारी के उन्नतशील किसान मजेन्द्र सिंह को मिला पीएम फसल बीमा
योजना का लाभ
शहडोल 24 मार्च 2022- जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम भन्नी के उन्नतशील किसान मजेन्द्र सिंह ने पीएम फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अपनी धान की फसल का बीमा 2020 में कराया था। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत श्री सिंह को 16 हजार रूपये प्राप्त हुआ जिससे वो रबी की फसल के लिए उन्नतशील बीज खाद्य व सिंचाई आदि का साधन उस पैसे से प्राप्त कर रहे है।
कृषक मजेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसान अपनी फसल का बीमा कराकर शासन की किसान हितकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। सभी किसानों को अपनी फसल का बीमा कराना चाहिए जिससे फसल नुकसान होने पर उन्हें फसल का नुकसान बीमा राशि प्राप्त हो सकें।
उन्नतशील किसान मजेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह तथा जिला प्रशासन के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि किसान हितैषी इस बीमा योजना का लाभ समय पर उन्हें प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सभी किसान जिन्होंने अपनी फसल का बीमा कराया है उन्हें भी प्राप्त हो जिससे देश एवं प्रदेश के मुखिया की किसान हितैषी योजना जमीनी स्तर पर वास्तविक में क्रियान्वित हो सकें।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
8 देशी एवं 9 विदेशी मदिरा दुकानों के एकल समूहों के निष्पादन हेतु तिथियां निर्धारित
DRMS NEWS शहडोल। जिला आबकारी अधिकारी शहडोल श्री सतीश कश्यप ने जानकारी दी है कि वर्ष 2022-23 के लिए शहडोल जिले की 8 देशी एवं 9 विदेशी मदिरा दुकानों के 5 एकल का समूह जिसमें बुढार, शहडोल क्रमांक 1, धनपुरी, ब्यौाहारी, देवलौद के एकल समूह का निष्पादन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि ई टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई- टेंडर ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय 25 मार्च 2022 अपरान्ह 3रू30 बजे तक, ई टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय 25 मार्च को अपरान्ही 4 बजे से एवं जिला समिति द्वारा ई टेंडर के माध्यम से निराकरण किए जाने की तिथि एवं समय टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय शहडोल में संपर्क किया जा सकता है।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकण के हेतु पेंशन शिविर का आयेाजन
DRMS NEWS शहडोल। जिला पेंशन अधिकारी ने जानकारी दी है कि लंबित पेंशन प्रकरणों के स्वत्वों के निराकरण शत-प्रतिशत कराने हेतु जिला पेंशन कार्यालय शहडोल में 27 मार्च 2022 तक शिविर आयेाजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर अवधि में शासकीय अवकाश शनिवार एवं रविवार को भी जिला पेंशन कार्यालय खुला रहेगा।
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ