DRMS NEWS

DRMS NEWS

एड्स नियंत्रण पर जागरूकता कार्यक्रम

नौटंकी शैली में, लोक कलाकारों का दल कर रहा, जिले भर में एड्स नियंत्रण के प्रति जागरूक

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 22 दिसम्बर 2023

DRMS NEWS शहडोल शहडोल के युवा कलाकारों का दल, सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति द्वारा, राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत, इस जागरूकता कार्यक्रम का अभियान पूरे मध्य प्रदेश में चल रहा।
शहडोल जिले में भी, युवा लोक एवं नाट्य कलाकार, रंगकर्मी लकी चतुर्वेदी के दल द्वारा, लोगों को, हाट बाजार, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जा जा कर, शहर एवं ग्रामीण अंचलों में, गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक के द्वारा, एड्स फैलने और बचाव के बारे में बताया जा रहा है।
इसके साथ ही 1097 टोल फ्री नंबर वा नाको ऐप के बारे में भी सूचना दी जा रही है, कि इनके माध्यम से भी आप जानकारी ले सके, 17 दिसम्बर 2023 से लगातार, अलग-अलग स्थानों, ग्रामो में जा कर, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनता का समूह, जानकारी प्राप्त कर रहा और स्वस्थ जीवन के बारे में समझ रहा है,
सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति के कलाकारों में- लकी चतुर्वेदी, विशाल सिंह, गोविंद सिंह, अरूण प्रजापति, वर्षा प्रजापति, अंतिमा सिंह, अनीशा ख़ान, नितिश मिश्रा, अज्जू बर्मन, राम किशन साकेत, विश्वजीत सिंह, अतुल नापित, साहिल वर्मा, हिमांशु पटेल सम्मिलित हैं
===========================
पार्षद सिल्लू रजक के प्रयासों से नपा द्वारा घरौला मोहल्ला वार्ड नंबर 19 तालाब के पास 16 मीटर का हाई मास्क लाईट लगाया

DRMS NEWS शहडोल नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड वासियों को बुनियादी सुविधाएं में इजाफा करते हुए पार्षद सिल्लू रजक के प्रयासों से घरौला मोहल्ला वार्ड नंबर 19 तालाब के पास 16 मीटर का हाई मास्क लाईट लगाया गया।

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पार्षद सिल्लू रजक ने सभी वार्ड वासियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि घरौला नाथ सरकार हनुमान जी की कृपा से घरौला मोहल्ला वार्ड नंबर 19 तालाब के पास 16 मीटर का हाई मास्क लाईट लगवाई गई तालाब के किनारे लाईट न होने के कारण कई प्रकार की अप्रिय घटना घट चुकी है और अंधेरा होने के कारण नशेड़ी शराबियों का जमावड़ा लगा रहता था और आगे किसी प्रकार की कोई ऐसी कोई घटना न घटे पायें  इस बात को दृष्टिगत रखते द्वारा हाई मास्क लगवाया गया। 

===========================

अयोध्या से आमंत्रण अक्षत कलश भव्य शोभा यात्रा श्री घरौलानाथ हनुमान मंदिर पहुंची 

DRMS NEWS शहडोल भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पार्षद सिल्लू रजक बताया कि बुढार रोड श्रीगणेश मंदिर से घरौला मोहल्ला वार्ड नम्बर 19 घरौलानाथ हनुमान मंदिर तक अक्षत कलश शोभा यात्रा में उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा एवं कार्यक्रम होने जा रहा है।

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के गूंज के साथ इस पावन शुभ अवसर पर अयोध्या से आमंत्रण अक्षत कलश की शहडोल नगर में भव्य शोभायात्रा निकल रही है। 

===========================

आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा से आयोध्या राम मंदिर के लिये 4 नवंबर से  पैदल यात्रा में निकले श्री राम भक्त रामशेषु शर्मा

DRMS NEWS शहडोल “राम नाम आधार जिसे हम जल में राह बनाते हैं जिन पर कृपा राम करे वो पत्थर भी तैर जाते हैं”  ऐसा ही एक महान संकल्प लेकर एक महान पुरुष रामशेषु शर्मा जी आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा से आयोध्या राममंदिर के लिये 4 नवंबर से  पैदल यात्रा में निकले हुए हैं जो की लगातार हर रोज 40 किलोमीटर का सफर तय करतें है। 

इनके पास एक साइकिल है, जिसे इन्होने अपने जरूरत की सामग्री रखने के लिये  उपयाेग में लिया है और वो लगातार साइकिल को चलते हुए 10 दिसम्बर 2023 को  विराटधरा पहुँचे है।  इसकी जानकारी नंदी गौ सेवा और युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पार्षद  सिल्लू रजक विकास जोतवानी को मिलते ही, इसकी जानकारी मैरीना टाइपिंग के संचालक नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी रंजीत बसाक को देने पर उन्होंने अपने  परिसर  रुकवाकर रात ठहरने एवं खाने पीने व्यवस्था कराई गई ।

===========================

श्री राम रक्तदान समिति के सदस्य रक्त वीर नवीन (राजा) एवं रक्तवीर अनुराग ने किया रक्तदान 

DRMS NEWS शहडोल श्रीराम रक्तदान समिति के सदस्य द्वारा  थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची के लिए ऐ पॉजटिव रक्त की आवश्यकता थी और ये रक्तसमूह शहडोल ब्लड बैंक उपलब्ध नही था, इसकी सूचना श्री राम रक्तदान समिति को मिलने पर तत्काल प्रभाव से समिति के सदस्य रक्त वीर नवीन (राजा) द्वारा रक्तदान कर जीवन देने का अमूल्य प्रयास किया इनका रक्त समूह ऐ पॉजिटिव है  रक्तदान महादान रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है

इसी प्रकार  पीड़ित महिला को ऑपरेशन के दौरान ऐ पॉजिटिव रक्त की अत्यंन्त अवश्यकता पड़ने पर श्रीराम रक्तदान समिति के सदस्य द्वारा रक्तदान महादान रक्तदान करके देखिये अच्छा लगता है के संदेश को चरितार्थ करते हुए रक्तवीर अनुराग  द्वारा रक्तदान कर जीवन देने का अमूल्य प्रयास किया। इस ग्रुप का ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ