जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) शहडोल में रामानुजन जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
शहडोल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET-District Institution of Education and Training) रामानुजन जयन्ती साप्ताहिक कार्यक्रम के 21 दिसम्बर2023 को गणितीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ, वहीं अंतिम दिवस 22 दिसम्बर 2023 को गणितीय पहेली एवं गणितीय मुहावरों का आयोजन डाइट शहडोल के प्राची भटनागर, अभिलाषा जी, सुमा जी, अनामिका जी, केदार मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं प्राचार्य राम शंकर गौतम के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। सभी कार्यक्रमों में डाइट के छात्र अध्यापकों द्वारा उत्साहपूर्ण सहभागिता दी निभाई।
0 टिप्पणियाँ