DRMS NEWS

DRMS NEWS

आकस्मिक जनहानि एवं पशुहानि की राहत राशि के भुगतान प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करें - कलेक्टर

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। 

राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व के प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राजस्व विभाग में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।  

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतें किसी भी हाल में अनअटेंडेन्ट नहीं होनी चाहिए। 

उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को निराकरण हेतु शिकायतकर्ता से बात कर शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आकस्मिक जनहानि एवं पशुहानि में मिलने वाली राहत राशि में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहानि एवं पशुहानि पर उनके आश्रितों को मिलने वाली राहत राशि की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर, राहत राशि का भुगतान करनें की कार्यवाही करें।

बैठक मे कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग से जितने भी स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण होने हैं उनके लिए ऐसी जगह में जमीन आबंटन कराएं, जिससे लोगों को पहुंचने में आसानी हो सके। 

उन्होनें कहा कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण हेतु गांव के बीचों-बीच जमीन आबंटित कराने का प्रयास करें तथा जमीन आबंटित कराकर निर्माण कार्य करने की कार्यवाही करें।

बैठक में कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार लिंकिग के कार्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड किसी कारणवस अभी तक नहीं बन पाया है उनका आधार कार्ड बनानें की कार्यवाही करें।

इसी प्रकार कलेक्टर नें बैठक में अन्य विभागों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ