
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
DRMS NEWS रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के शोध केंद्र से शोध कार्य कर रहे, शोधार्थी गोविंद चौधरी को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा वाणिज्य विषय में 19 सितम्बर 2024 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
डा. गोविंद चौधरी ने अपना शोध कार्य डॉ. विवेक कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय शहीद केदार नाथ महा विद्यालय मऊगंज के निर्देशन में पूर्ण किया शोधार्थी गोविंद चौधरी का शोध विषय कौशल विकास कार्यक्रम की सफलताएं एवं चुनौतियां (शहडोल जिले के विशेष संदर्भ) में रहा है। उन्होंने यह शोध कार्य शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के शोध केंद्र से पूर्ण किया।
डा. गोविंद चौधरी की इस सफलता पर शोध निर्देशक डॉ. विवेक कुमार पटेल, शोध केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ संजय शंकर मिश्रा एवं हीं मनीष शुक्ला, शास. कन्या महाविद्यालय रीवा के विभागाध्यक्ष डा. आर. पी. गुप्ता, डा. अमिताभ मिश्रा, डा. एन. डी. त्रिपाठी, खुन्नेलाल चौधरी (पिता), श्रीमती दुईजी चौधरी (माता), शकुंतला चौधरी (बहन), खुशीदास चौधरी (भाई), ओम प्रकाश चौधरी, नरेश कुमार चौधरी सहित इष्ट मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की है।
0 टिप्पणियाँ