DRMS NEWS

DRMS NEWS

विसर्जन स्थलों में पुलिस फोर्स की तैनाती के अतिरिक्त ड्रोन कैमरों की मदद से की जाएगी निगरानी

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल पुलिस आगामी त्यौहार अनंत चतुदर्शी एवं ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार ईद मिलादुन्नबी एवं अनंत चतुदर्शी की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। 

विभिन्न पांडाल आयोजकों से समन्वय एवं शांति समितियों की बैठक लेकर कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है। उक्त त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के फिक्स पिकेट्स लगाएं गये है। 

आगामी त्यौहारों अनंत चतुदर्शी एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहडोल पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार  .  .  .  .  . 

पुलिस के मोबाइल व्हीकल पार्टी द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरों की मदद से विसर्जन स्थल एवं रैलियों की निगरानी की जाएगी। 

पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है किसी के द्वारा भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट की गई तो शहडोल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

शहडोल पुलिस की अपील     . . . . . .

शहडोल पुलिस की सभी से अपील है कि, त्यौहारों के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना न फैलाएं। यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो तुरंत पुलिस को 100/112 पर सूचित करें। शहडोल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।

   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .

ग्राम सरिहट में बृजभान के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद 

शहडोल। थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर सउनि0 देवेन्द्र सिंह ने ग्राम सरिहट में आरोपी बृजभान पिता रामनाथ विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी सरिहट के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

ग्राम देवगई में पंचम जयसवाल के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त 

इसी प्रकार थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने  सउनि0 जमुना प्रसाद ने ग्राम देवगई में आरोपी पंचम जयसवाल पिता दयाली जयसवाल निवासी देवगई के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

.   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .   .

जिले में 71 चालानों में 29 हजार 9 सौ रूपये समंस शुल्क यातायात पुलिस ने वसूले

शहडोल। जिले में पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालाने वाले, बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों एवं अन्य के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत 71 चालानों में 29 हजार 9 सौ रूपये रूपये समंस शुल्क वसूल किया गया और ये कार्यवाही निरंतर जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ