DRMS NEWS

DRMS NEWS

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर ने जानकारी दी है कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण किए जाने हेतु चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कृषि विज्ञान केंद्र कल्याणपुर जिला शहडोल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना के तहत ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जिनमे बाउंड्री वॉल एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध है इन आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण वाटिकाओं का निर्माण किया जाना है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में हरी पत्तेदार सब्जियां, फली वाली सब्जियां फलदार वृक्ष जैसे मुनगा नींबू का रोपण किया जाकर पोषण वाटिका तैयार किया जाना है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को प्रतिदिन अतिरिक्त पोषण मिल सके। 

उन्होंने बताया कि 23 सितंबर और 24 सितंबर को दो बैच में परियोजना सोहागपुर एवं शहडोल की कुल 125 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अल्पना शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण वाटिका तैयार किए जाने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र में लगी हुई पोषण वाटिकाओं का अवलोकन कराया जाकर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई तथा पौधों का रोपण हेतु मिट्टी तैयार करना खाद एवं कीटनाशक आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रुचि के साथ तथा सेवा भाव के साथ पोषण वाटिका को व्यवस्थित ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन को और अधिक पौष्टिक बनाया जा सके। 

परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में किस प्रकार पोषण वाटिकाओं का निर्माण किया जाना है, क्यारी की साइज क्या होगी कितनी क्यारियां बनाई जानी है तथा कौन-कौन से पौधे लगाए जाने हैं इसके संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ