DRMS NEWS

DRMS NEWS

भक्तों का जत्था श्रीसत्यसांई बाबा का दर्शन व इलाज हेतु पुट्टापर्ति गया था, जहां पर एक मरीज का हुआ आपरेशन और दो को डेट मिली डेट


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सांई सेवा समिति के शेखर ढंड के नेतृत्व में साईं भक्तों का जत्था 11 सितंबर 2024 को रवाना हुआ था। इस वर्ष उपचार हेतु 3 हृदय रोगियों सहित 9 दर्शनार्थियों का जत्था श्रीसत्यसांई बाबा पुट्टापर्ति आश्रम आंध्र प्रदेश बाबा का दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ उठाया।

सांई शेखर ने बताया कि इस बार साईं भक्तों को बताते हुए हर्ष हो रहा है इस बार स्वामी ने बहुत बड़ी कृपा करी है, एक रोशन लाल जी का ऑपरेशन हो गया है, वह शहडोल नरोजाबाद अपने घर आ रहे हैं और दो लोग वहीं पर हैं, एक सीता गुप्ता और दूसरे रमेश विश्वकर्मा जी इन दोनों को भी डेट मिल गई है।

गुरुवार को स्वामी की कृपा सीता गुप्ता के ऊपर जिनका वॉल चेंज होना है और उसके पश्चात 10 दिन के बाद रमेश विश्वकर्मा का ओपन हार्ट सर्जरी का समय दिया गया है। 

श्री ढंड ने  सभी साईं भक्तों से निवेदन किया है कि रमेश विश्वकर्मा जी को  जिन्हें 10 दिन बाद जिनका ओपन हार्ट सर्जरी होना है, जब  एडमिट हो तो हम सब उनके लिए प्रार्थना करें स्वामी से जय साईं  राम…

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ