DRMS NEWS

DRMS NEWS

पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन के निज सहायक 40 वर्ष के सेवाकाल पश्चात हुए सेवानिवृत्त, आईजी कार्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शहडोल में अनुराग शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन के निज सहायक राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी, सूबेदार (अ) कुल 40 वर्ष 06 माह 20 दिन का सेवाकाल पूर्ण करने के अवसर पर सोमवार 25 नवम्बर 2024 को विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी 11 अप्रैल 1984 को 16 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर में सउनि (अ) के पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने 16 वीं वाहिनी में, जम्मू एवं कश्मीर में प्रतिनियुक्ति के दौरान जम्मू में तैनात रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। 

पूरे सेवा काल में एक अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी ने निष्ठापूर्वक कई पदों का निर्वहन सफलता से किया 

सउनि (अ) के पद पर रहते हुए कार्यालय में अपने पद से वरिष्ठ पदों स्टेनों, स्थापना एवं आंकिक जैसे महत्वपूर्ण पद का कार्य सफलतापूर्वक संपादित किया गया है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सौंपे गए विभिन्न कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ लोकसभा, विधानसभा एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान फील्ड ड्यूटियां भी सफलतापूर्वक की गई हैं। वर्ष 2013 से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शहडोल में निज सहायक का कार्य संपादित किया गया है। 

राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी, कार्यवाहक सूबेदार (अ) एक अनुशासित, अनुभवी एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी हैं। संपूर्ण सेवाकाल में उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक किया गया है। 

कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित 

कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें म०प्र० शासन की ओर से कर्मवीर योद्धा पदक प्रदान किया गया है। राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी को संपूर्ण सेवाकाल में कुल 155 प्रशंसा एवं 253 नगद पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन  ने राजेश्वर प्रसाद द्विवेदी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ उन्हें शाल और श्रीफल भेंट किया एवं सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ