DRMS NEWS

DRMS NEWS

श्री सत्य साईँ बाबा जी के 99 वें जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news)  श्री सत्य साईँ बाबा जी के 99 वें जन्मोत्सव शनिवार 23 नवम्बर 2024 को देश-विदेश में हर्षोउल्लास के साथ श्रद्धालु भक्त गणों ने मनाया। 

सांई सेवा समिति के शेखर ढंड ने बताया कि इसी तारतम्य में बुढ़ार रोड क्रिश्चियन हास्पिटल के बगल में श्री सत्य साईं सर्विस स्टेशन परिसर में साईँ सेवा समिति शहडोल द्वारा भी श्रीसत्य साईं बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ, समस्त श्रद्धालु भक्तगणों के साथ व सभी धर्म समागम के साथ  विशेष रूप से मनाया।  

शनिवार 23 नवम्बर 2024 को पूजा अर्चना पश्चात भजन कीर्तन तत्पश्चात 12:30 बजे से भंडारा प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा, जहां पर सभी श्रद्धालु भक्तों ने अपने स्वजनों सहित इष्ट मित्रों के साथ बाबा का आशिर्वाद सहित प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक लाभ उठाया। इस अवसर पर सभी साईं सेवा समिति के सेवकों ने नारायण सेवा किया।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित, ध्वाजारोहण, सर्व धर्म के अनुयायियों का सम्मान मौलाना मोहीउद्दीन अदिल अशरफी, ज्ञानी युवराज सिंह, बिशप एस.के. आशावान, फादर जगन रिज एवं पंडित विनय द्विवेदी के साथ समाजसेवी डा.ए.के. श्रीवास्तव, लीला धर खोडियार, डी.के. रुसिया एवं विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह का सम्मान किया गया।

पुट्टापर्ति में 103 मरीजों का आपरेशन हुआ है जिनमें कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का सम्मान किया गया, इसके साथ ही नये शव वाहन का सुचारू रूप आज से संचालन प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में उमेश ढंड, शैलेश ढंड, सतनाम सिंह, विनय तिवारी, नरेश सिंघल, प्रशांत नामदेव, सुशील खोडियार, श्रीमती संगीता ढंग, वर्षा तनेजा के साथ अंधत्व छात्रावास के विद्यार्थियों सहित पुट्टापर्ति एवं रायपुर अस्पताल में सर्जरी कराये मरीज एवं परिजनों के साथ, जिले के गणमान्य नागरिक व सांई समिति के सेवक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ