कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। पुराना पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सभी न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर, सभी थानों के चालान मुंशी एवं समन वारंट मददगार की रविवार 08 दिसंबर 2024 को ली बैठक। इस बैठक में रजिस्टर के संधारण, वारंट तामिली में आ रही समस्याओं को जाना और उचित दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के दौरान माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सूचीबद्ध प्रकरणों के समन वारंट के तामीली की समीक्षा, चिन्हित अपराध और ऐसे प्रकरण जिसमें आरोपी जेल में बंद है, उनसे संबंधित समन वारंट तामीली की समीक्षा की गई। संबंधित कोर्ट मोहर्रिरों द्वारा ऐसे प्रकरणों की न्यायालय में साक्षियों के न आने की समस्या विशेष रूप से सेवानिवृत हो चुके और स्थानांतरण पर चले गए साक्षियों के विषय में जानकारी दी गई।
केशवाही पुलिस ने अवैध रेत लोड ट्रैक्टर को किया जप्त
शहडोल (drms news)। कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कठना नदी पकरिया से एक ट्रैक्टर, ट्राॅली मे अवैध रूप से रेत भरकर बेचने हेतु ले जाया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए स.उ.नि. संतोष सिंह, प्र.आर. राम नरेश यादव एवं आर. पार्थ चौधरी केशवाही पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल बताये स्थान पहुंचे तो एक ट्रैक्टर मय रेत लोड मिला।
वाहन चालक से पूछताछ किया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम पारस केवट पिता मिठाई लाल केवट उम्र 24 वषर् निवासी ग्राम पकरिहा का होना बताया। चालक से वाहन तथा ट्रैक्टर ट्राली मे लोड रेत के संबंध मे दस्तावेज चाहा गया जो कोई दस्तावेज नही होना बताया।
पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वाहन मालिक विष्णुकांत शुक्ल पिता शंकर दयाल शुक्ल निवासी पकरिहा के कहने पर रेत लोड करने गया था। जिस पर वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
अमलाई पुलिस ने 7 टन अवैध कोयला को किया जप्त
शहडोल (drms news)। कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बटुरा अमलाई सोन नदी के किनारे अवैध रूप से गढढे से कोयला निकालकर इकटठा किये हैं। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रआर0 जयवेन्द्र सिंह, आर0 कृष्णानंद यादव, भागेन्द्र सिंह, हरिमोहन पाल, कृष्ण कुमार एवं गुलाब सिंह अमलाई पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल बताये स्थान पहुंचे गढ्ढे में करीब 07 टन कोयला कीमती करीब 22,000 रूपये एकत्रित पाया गया। मौके पर कोई व्यक्ति नही पाया गया। उक्त कोयला को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखवाया गया।
0 टिप्पणियाँ