DRMS NEWS

DRMS NEWS

शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार रास्ते में अचानक रात्रि 01:49 बजे हुई खराब, डायल-100 से मांगी सहायता

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 01:49 बजे सूचना प्राप्त हुई, कि थाना धनपुरी क्षेत्र अंतर्गत कॉलर की कार खराब हो गयी हैं, कॉलर के साथ उनका परिवार है, पुलिस सहायता की आवश्यकता की सूचना मिलने पर तत्काल धनपुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-100 स्टाफ आरक्षक शम्भू सिंह एवं पायलेट धनी राम सिंह ने मौके पर पहुँचकर देखा कि शादी से लौट रहे परिवार की कार रास्ते में खराब हो गई थी, परिवार को बंगवार गांव जाना था, आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर शशि प्रजापति ने डायल-100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर परिवार के सभी सदस्यों को एफ.आर.व्ही से बंगवार गांव पहुँचाया। देर रात सहायता करने के लिए परिवार द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ