DRMS NEWS

DRMS NEWS

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की शोध-पत्रिका मेकल मीमांसा के जनवरी से जून 2024 अंक का हुआ विमोचन


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

अनूपपुर (drms news) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की शोध-पत्रिका मेकल मीमांसा के जनवरी से जून 2024 अंक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि लेखन सृजनात्मक कौशल का सबसे परिपक्व उदाहरण है. अकादमिक उन्नयन का पता लेखन से ही लगता है अतः हमको निरंतर समालोचनात्मक सृजन का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य  प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी, प्रो. ए.के. शुक्ला, कुल सचिव प्रो. मूर्ति, प्रो. ज्ञानेन्द्र राउत, प्रो. गौरी शंकर महापात्र, प्रो. नीरज राठौर, प्रो ललित मिश्रा, डा. ऋषि पालीवाल, डा गिरिजेश सिंह, डा. पूनम पांडे, डा. आशुतोष कुमार, डॉ. वसु चौधरी, सुश्री अभिलाषा तिर्की, डॉ. के.एम. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी सहित अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत एवं पत्रिका परिचय मुख्य संपादक प्रो. राघवेंद्र मिश्रा ने प्रस्तुत किया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ