
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। पीड़ित दुर्गेश चर्मकार, पिता दादू राम चर्मकार, निवासी ग्राम बुढनवाह, थाना गोहपारु, जिला शहडोल ने 14 दिसम्बर 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो अज्ञात व्यक्ति खुद को CID का अधिकारी बता कर मार-पीट कर दो मोबाइल छीन लिया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना लेकिन जांच शुरू की।
पुलिस ने drms news को बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक उनके बड़े साले महेन्द्र साकेत का एक्सीडेंट हो जाने पर जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कर रखा था, उस समय दुर्गेश चर्मकार, उनके छोटे साले दिलीप कुमार चर्मकार अस्पताल में मौजूद थे।
14 दिसम्बर 2024 की रात्रि, दुर्गेश और दिलीप जिला अस्पताल के नेत्र विभाग के पास बने किचन शेड में खाना बना रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे, जिन्होंने खुद को CID का अधिकारी बताया। उन्होंने दुर्गेश और दिलीप के साथ मारपीट की, उनके मोबाइल फोन छीन लिए और पासवर्ड जबरदस्ती पूछने के बाद पैसे भी लूट लिए।
इस घटना में दुर्गेश का इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग 8 हजार रुपये, एवं दिलीप का विवो कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग 4 हजार 7 सौ 50 रुपये थी, छीन लिया गया। मारपीट से पीड़ित दुर्गेश एवं दिलीप को सीने, पीठ और गाल में चोटें आईं।
इस शिकायत पर शहडोल पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उ.नि. सुरेश कुमार रैदास, सउनि. सुरेश कुमार, सउनि. कन्हैया लाल, प्र.आर. 522 महेन्द्र सिंह, प्र.आर. मृगेन्द्र सिंह, प्र.आर. गिरीश मिश्रा, आर. शशि सिंह एवं आर. मिन्टू सिंह ने आरोपी विनय कुंडे उर्फ विन्टा, पिता जिलन कुंडे, उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 14, जय स्तंभ पेट्रोल पंप के पीछे, थाना कोतवाली, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी विनय से इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग 8 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी की पता-तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ