
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु आम-जनता को सायबर फ्राॅड के सम्बन्ध में एडवायजरी गाँव-गाँव में आमजन तक पहुंचाने के लिए थानों में पदस्थ आरक्षकों को भी कुछ क्षेत्र (गाँव) का बीट प्रभारी बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।
बीट प्रभारी ने अपने गाँव का स्वतंत्र व्हाटसप ग्रुप बनाकर उस गाँव के आमजन को जोड़ा . . .
बीट प्रभारी अपने गाँव का स्वतंत्र व्हाटसप ग्रुप बनाकर उस गाँव के आमजन को जोड़कर सायबर फ्राॅड एवं अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने हेतु जनसामान्य में निर्देशों या एडवायजरी को अपने गाँव के व्हाटसप ग्रुप में भेजकर उनका प्रचार-प्रसार करते हैं, जिससे नागरिक जागरूक रहें।
अज्ञात सायबर जालसाज व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर महिला से कर रहा था बात . . . .
27 दिसम्बर 2024 को प्रातः करीब 10 बजे पुलिस थाना खैरहा अंतर्गत ग्राम कोईलहा की निवासी मयकी बाई गोंड़ पति सन्तोष सिह गोंड़ के मोबाईल फोन पर एक अज्ञात सायबर जालसाज व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर महिला से किसी केस के सिलसिले में फ्राॅड करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस जागरूकता अभियान के वजह से हुआ बचाव . . .
चूंकि इस महिला को गाँव की बीट प्रभारी महिला आरक्षक 827 आज्ञावती के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था एवं सायबर फ्राड से सम्बन्धित कुछ पोस्ट मैसेज जागरूकता हेतु ”पुलिस ग्रुप ग्राम कोइलहा“ में भेजे गए थे। श्रीमती मयकी बाई गोंड़ ने उन मैसेजों को पूर्व से पढ़ रखा था, जिस कारण से उक्त महिला सायबर फ्राॅड के संबंध में जागरूक थी और वह सायबर फ्राॅड का शिकार होने से बच गई।
थाना प्रभारी ने दी सलाह . . . . .
महिला के पति द्वारा तत्काल पूरा घटनाक्रम थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह को फोन पर सूचना दी गई, जिस पर थाना प्रभारी ने उसके पति एवं महिला को समझाया की इस प्रकार के काॅल आते हैं तो आप कोई भी पैसा किसी भी तरह से उस व्यक्ति को ट्रांसफर न करें और न ही इनसे डरने की जरूरत है। जिसके बाद महिला एवं उनके पति के द्वारा शहडोल पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही आमजन के द्वारा भी पुलिस अधीक्षक के चलाए जा रहे इस मुहिम की सराहना की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ