
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। श्री राम रक्तदान समिति के सदस्य द्वारा 18 दिसम्बर 2024 को एक जरूरतमंद बुजुर्ग दाऊराम कोल, जिन्हें ईलाज के दौरान ओ पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर रक्तवीर सुरेश रजक द्वारा रक्तदान कर जीवन देने का अमूल्य प्रयास किया इनका रक्त समूह ओ पॉजिटिव है।
रक्तवीर सुरेश रजक ने बताया रक्तदान महादान रक्तदान करके देखिये अच्छा लगता हैं ।
उल्लेखनीय है कि नगर के प्रसिद्ध समाज सेवी एवं भाजपा पार्षद सिल्लू रजक के अगुआई एवं सानिध्य में सूचना मिलने पर लगातार जरूरत मंदों लोगों को हमेशा श्री राम रक्तदान समिति के सदस्य रक्तदान करते आ रहे हैं और अभी तक सैकड़ों मरीजों को जीवन देने का अमूल्य प्रयास किया है।
0 टिप्पणियाँ