DRMS NEWS

DRMS NEWS

पुलिस ने एक साल से फरार 10 हजार रूपए का ईनामी आरोपी मनीष सिंह बघेल को अहमदाबाद गुजरात से किया गिरफ्तार . . . .

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news)। फरियादी देवेन्द्र चर्मकार पिता सियाराम चर्मकार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हुडरहा, थाना जयसिंहनगर का अपने मामा संतोष चर्मकार के साथ 30 अगस्त 2023 को थाना में आरोपी मनीष सिंह के विरूद्ध रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर थाना में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 661/23 धारा 341, 294, 323, 506 भादवि, 3(2) (व्हीए) एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

फरियादी देवेन्द्र चर्मकार  रिपोर्ट कर वापस घर जा रहा था तो पुनः आरोपी मनीष सिंह द्वारा फरियादी एवं उसके मामा से रिपोर्ट की बात को लेकर रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट की गई जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 665/23 धारा 341, 294, 323, 506, 34 भादवि, 3(1) (द), 3(1)(ध), 3(2) (व्हीए) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

आरोपी मनीष सिंह बघेल निवासी चरखरी इन दोनों घटना घटित करने के उपरांत घटना दिनांक से लगातार फरार था, जिसकी पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 10 हजार रूपए का ईनाम उद्घोषित किया गया था। 

इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मनीष सिंह बघेल अहमदाबाद, गुजरात में रहता है, जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी रवि प्रकाश कोल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय एवं अधीनस्थ स्टाफ उप निरीक्षक श्याम सिंह, के नेतृत्व में आरक्षक योगेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक पंकज मेहरा पुलिस टीम गठित कर अहमदाबाद, गुजरात रवाना किया गया जो अहमदाबाद में गोमतीपुर थाना की सहायता से आरोपी मनीष सिंह बघेल पिता हनुमान सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चरखरी, थाना ब्यौहारी को गिरफ्तार किया गया, जिसे  31 दिसम्बर 2024 को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। 

विदित है कि आरोपी मनीष सिंह बघेल के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में 16 अपराध पंजीबद्ध हैं, जो थाना की गुण्डा सूची में भी लाया गया है एवं जिला बदर प्रकरण माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपी वर्तमान में 03 मामलों मे फरार था, जिसे ब्यौहारी पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने 02 गुमशुदा महिलाओं को दस्तयाब कर परिजनों से मिलवाया  = = = = =

शहडोल (drms news)। गोहपारु पुलिस ने 02 गुमशुदा महिलाओं को दस्तयाब कर परिजनों से मिलवाया।

पहली घटना में गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत 21 दिसम्बर 2024 को फरियादी सुंदर सिंह निवासी सोनटोला द्वारा थाना आकर पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना दी गई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद, गोहपारू थाना पुलिस ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए परिजनों से महत्तवपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर जांच शुरू की। जिस पर  30 दिसम्बर 2024 को प्र.आर. दशरथ सिंह गोहपारु पुलिस ने अपनी सक्रियता और प्रयासों से इस महिला को सफलतापूर्वक ग्राम मैकी, थाना सोहागपुर से दस्तयाब कर लिया है। महिला को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

दूसरी घटना में गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत 18 जनवरी 2023 को पीड़ित बाबूलाल सिंह निवासी असवारी द्वारा थाना आकर पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना दी गई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, गोहपारू थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर परिजनों से महत्तवपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर जांच शुरू की। जिस पर 30 दिसम्बर 2024 को प्र.आर. शैलेन्द्र कोल गोहपारु पुलिस ने अपनी सक्रियता और प्रयासों से उक्त महिला को सफलतापूर्वक ग्राम रामपुर, थाना गोहपारु से दस्तयाब कर लिया है। महिला को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ