
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
अनूपपुर (drms news)। मंडल कार्मिक विभाग बिलासपुर में राष्ट्रीय अवकाश 2025 को बिलासपुर मंडल में चयनित अवकाश हेतु वरीष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर अंशुमन मिश्रा की अध्यक्षता में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के साथ बैठक 23 दिसंबर को आयोजित हुआ।
मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल ने रखी दो मांगे. . .
DRMS NEWS को मिली अनुसार के अनुसार बैठक में एसटी एससी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन, के भी सदस्य शामिल हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ने प्रमुखता से दो मांग रखी, पहली मांग बिलासपुर मंडल में कार्यरत बिहार के भाई बहनों के प्रमुख आस्था पर्व महा छठ पूजा को राष्ट्रीय अवकाश में शामिल करने, मजदूर कांग्रेस की दूसरी मांग छत्तीसगढ़ में प्रमुख अस्था के प्रतीक श्री गुरु घासीदास जयंती को भी राष्ट्रीय अवकाश में शामिल किया जाए।
मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की दोनों प्रमुख मांग पर सर्वसम्मति को देखते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर अंशुमन मिश्रा ने स्वीकार कर दोनों मांगों राष्ट्रीय अवकाश बिलासपुर मंडल की सूची में शामिल कर लिया गया है।
रेलवे कर्मचारियों ने आभार व्यक्त कर ज्ञापित किया धन्यवाद . . . . .
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने DRMS NEWS को बताया की महा अस्था पर्व छठ पूजा एवं छत्तीसगढ़ अस्था के प्रतीक श्री गुरु घासीदास जयंती को राष्ट्रीय अवकाश बिलासपुर में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार को रेलवे कर्मचारियों ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ