DRMS NEWS

DRMS NEWS

सेवानिवृत्त ओरिएंट पेपर मिल के उप महाप्रबंधक आर. के. पटेल को दी भावभीनी विदाई

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news)। ओरिएंट पेपर मिल अमलाई के उप महाप्रबंधक आर. के. पटेल को सेवा निवृत्त विदाई समारोह में श्रमिक संगठनों सहित ओरिएंट पेपर मिल के श्रमिक कर्मचारियों-अधिकारियों और इष्ट मित्रों ने दी भावभीनी विदाई। 

कागज उद्योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाला ओरिएंट पेपर मिल में पदस्थ उप महाप्रबंधक आर. के. पटेल 21 वर्ष की उम्र में बतौर इंजीनियर पद पर अपनी सेवाएं देना शुरू किया। अपनी लगन और मेहनत और कार्य कुशलता के दम पर उप महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में उद्योग के लिए कई भवन और संयंत्र निर्माण कराये गए। 

आप सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे आप ओरिएंट पेपर मिल विद्यालय के व्यवस्थापक भी रहे सरस्वती शिक्षण संस्थान विद्या भारती  के अध्यक्ष एवं सचिव के दायित्व का निर्वहन किया आप सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते रहे दीन दुखियों की सेवा करना अपना कर्तव्य समझते थे, जिससे आपकी लोकप्रियता समाज में हर जगह दिखाई देती है आप हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं 40 वर्ष तक निरंतर उद्योग के विकास के लिए कार्य करते रहे। 

इस उपलक्ष्य में 29, 12, 24 को आयोजित मिलन समारोह रखा गया, जिसमें संस्थान के  वाइस प्रेसिडेंट अजय न्यूडिंग, अलोक श्रीवास्तव मैनेजर मानव संसाधन विकास, कामर्शियल हेड, इनानी, मृगेन्द्र सिंह महामंत्री भारतीय स्टॉफ संघ, प्रवीण शुक्ला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, उमेश सिंह मंत्री भारतीय मजदूर संघ,, कमलेश सिंह स्टोर इंचार्ज, ध्रुव नारायण गुप्ता, इंटक महामंत्री, और ओरिएंट पेपर मिल के श्रमिक कर्मचारी और इष्ट मित्रों द्वारा आपके किए गए कार्यों की  प्रशंसा की गई, संगीत कार्यक्रम के साथ-साथ प्रीति भोज भी रखा गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ