DRMS NEWS

DRMS NEWS

ज्वेलरी, मोबाइल एवं नगदी रुपये रखे पर्स को पुलिसकर्मियों ने मानवतापूर्ण महिला को सुरक्षित किया सुपुर्द

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (भोपाल)। थाना अयोध्या नगर के ASI मनोज सिंह एवं आरक्षक मनोज जाट को बीट भ्रमण के दौरान मिनाल रेजिडेंसी में प्रीति अग्रवाल क्लिनिक के पास एक लाल रंग का लेडीज पर्स रविवार 5 जनवरी 2025 के दोपहर में मिला।

इस संबंध में drms news को पुलिस ने बताया कि इस लेडीज पर्स को चेक करने पर पर्स के अंदर एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, एक सोने की मंगलसूत्र, 1720 रुपए नगदी एवं चाबी मिली, जिसे लेकर थाने आए एवं सूचना से कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। 

तभी कुछ देर बाद पर्स में मिले मोबाइल फोन पर आशा अग्रवाल नामक महिला का फोन आया, जिन्होंने बताया कि यह पर्स मेरा है तथा उन्होंने फोन पर ही बताया उसमें एक मोबाइल फोन एक सोने का मंगलसूत्र एवं 1720 रुपए है तथा घर की चाबी है, जिन्हें थाना तलब किया और आशा अग्रवाल को उनका पर्स में सामग्री के सुपुर्द किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ