DRMS NEWS

DRMS NEWS

निवाड़ी के पृथ्वीपुर क्षेत्र में दो मोटर साईकिल आपस में टकराई, 03 घायल

----------------------------------------------------------

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (निवाड़ी)। थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में तालाब के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक मनोज शर्मा एवं पायलेट मंजीत सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे।

डायल-112/100 जवानों ने दो घायलों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर पृथ्वीपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। एक घायल व्यक्ति को चिकित्सा वाहन से झाँसी भिजवाया गया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

----------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ