DRMS NEWS

DRMS NEWS

विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कलेक्टर से की मांग धान उपार्जन 2025 की राशि का कराए भुगतान

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर)। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पंचोली से मुलाकात कर एक ज्ञापन देते हुए मांग की कि धान उपार्जन वर्ष 2025 की राशि भुगतान तत्काल कराया जाए। 

उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य 04/12/2024 से 23/01/2025 का उपार्जन केन्द्रों द्वारा धान खरीदी की गई। धान खरीदी उपरान्त राशि किसानों को त्वरित भुगतान किया जानां था,परन्तु दो माह व्यतीत हो जाने के बाद भी राशि किसानों के खाते में नहीं जमा की गयी है,जिससे किसानों को काफी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। 

वर्तमान में शादी-विवाह का समय आ गया है,अपने बच्चों के शादी-विवाह करने तथा खाद बीज आदि की लंबित राशि का भी भुगतान करना है,किन्तु समय से भुगतान न होने की दशा में किसान मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर से मांग की कि 03 दिवस के अन्दर किसानों के धान की राशि का भुगतान किया जाना किसानों के हित में होगा। भुगतान में हो रहे विलंब के कारण पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर के किसानों में आकोष व्याप्त है।

किसान विवश होकर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल। कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल।प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मध्यप्रदेश शासन भोपाल को प्रेषित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ