---------------------------------------------------------------------
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शहडोल जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई ===
जिले के सोहागपुर निवासी मानवती वंशकार पति राम स्वयंबर वंशकार ने आवेदन देकर बताया कि वे शहडोल जिले के सोहागपुर वार्ड नं. 12/9 पुराना बस स्टैंड की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे शासन के मापदण्डों के अनुसार प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्रता में आते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उनका कहना था कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मां ने पुत्री का हार्ट के इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की लगाई गुहार .......
इसी प्रकार जन सुनवाई में अलीमा बेगम पति आदिल खान निवासी धनपुरी जिला शहडोल ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि उनकी पुत्री रिफत परवीन को हार्ट की बीमारी है। उन्होनें बताया कि उनकी पुत्री हार्ट की बीमारी होने के कारण काफी तकलीफ में हैं तथा उसका उचित इलाज कराने में वो असमर्थ हैं। उनका कहना था कि उनकी पुत्री का हार्ट के इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए जिससे वो अपनी पुत्री का उचित इलाज करा सकें। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी तरह जनसुनवाई में राजस्व से संबंधित, सीएम किसान, खाद्य, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय विभाग सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण हेतु कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, सहायक कलेक्टर सौम्या आनंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ