DRMS NEWS

DRMS NEWS

महाकुंभ पर्व पर हनुमान मन्दिर खाम्हीडोल दांडी महाराज जगतगुरु पद से हुए अभिसिंचित ........

----------------------------------------------------------

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर)। बजरंग धाम हनुमान मन्दिर खाम्हीडोल जिला शहडोल (म.प्र.) में रह रहे दांडी महाराज को प्रयागराज महाकुंभ के पावन पर्व पर जगतगुरु पद से अभिसिंचित किया गया।

अच्युत प्रपन्नाचार्य जगद्गुरु,महामंत्री अखिल भारतीय श्री रामानुज वैष्णव समिति आचार्य बाड़ा, प्रयागराज, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य  श्री वेदान्ती आश्रम गोलाघाट सुल्तानपुर के हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र में पट्टाभिषेक किया गया। इस अवसर पर मधु सूदनाचार्य आचार्य, शालिक राम आचार्य, प्रशांत, शिविर अध्यक्ष सुदर्शनाचार्य, अनंताचार्य शिविर अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

07 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार तिथि दशमी को सुबह 11 बजे आचार्य बाड़ा नगर में महाकुम्भ के पावन पर्व पर वेदान्ति आश्रम गोलाघाट के शिविर से.- 14 तुलसी मार्ग में पद पट्टाभिषेक पूज्य ज. गुरू. रा. श्री स्वामी रोहिणीश्वर प्रपन्नाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर पुरानी लंका चित्रकूट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

पद प्रतिष्ठा महोत्सव में पूज्य ज.गुरू.रा. गुरुत्तरादायित्व से स्वामी देवान्श प्रपन्नाचार्य बजरंग धाम हनुमान मन्दिर खाम्हीडोल (म.प्र.) अभिसिंचित किया गया। कार्यक्रम में सभी धर्माचार्य पूज्य ज.गुरू.रा. शिविराध्यक्षों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ज्ञातव्य हो की गृहस्थ जीवन छोड़कर धर्म का क्षेत्र अपनाने वाले दांडी महाराज लगभग 16 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं, जिससे इन्हें दंडवर्ती महाराज के नाम से जाना पहचाना जाने लगा है। बजरंग धाम हनुमान मन्दिर खाम्हीडोल में उन्हें गुरु जी के नाम से सभी जानते थे, लेकिन बजरंगबली की कृपा ऐसी हुई कि उन्हें गुरु जी से जगतगुरु से अभिसिंचित कर दिया गया।

दांडी महाराज के जगतगुरु पद से अभिसिंचित होने पर उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। एवं जगतगुरु से अपेक्षा की है कि उनका आशीर्वाद सदा उन पर बना रहे।

--------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ