DRMS NEWS

DRMS NEWS

देवरी क्षेत्र में कक्षा 12 वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान हुई बेहोश, उपचारार्थ लाया अस्पताल

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (सागर)। थाना देवरी क्षेत्र के सीएम राईज़ स्कूल में परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं की एक छात्रा बेहोश हो गई है, पुलिस सहायता की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को प्रातः 10:24 बजे प्राप्त हुई। 

सूचना पर तत्काल थाना देवरी क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक कुलवंत एवं पायलेट आदर्श मिश्रा ने मौके पर पहुँचकर बताया सीएम राईज़ स्कूल में परीक्षा के दौरान कक्षा 12 वीं की एक छात्रा बेहोस हो गई थी ।

डायल-112/100 जवानों ने छात्रा को एफआरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल देवरी लेकर आये। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से पीड़ित छात्रा को समय पर उपचार मिला ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ