कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (अनूपपुर)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में पदस्थ शिक्षक राजेश कुमार पाटकर को प्रधानाध्यापक पद पर उच्च पद प्रभार सौंपते हुए जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर बस्ती में पदस्थ किया गया है जिन्हें 17 मार्च 2025 को पूर्व पदस्थ संस्था कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर चैतन्य मिश्रा पत्रकार ने राजेश पाटकर के साथ लंबे समय काम करने एवं उनकी लगनशीलता के साथ एक कर्मठ कर्मचारी के रूप में कार्य करने वाला बताया श्री मिश्रा ने कहा की पाटकर, जहां भी रहेंगे उन्हें एक आदर्श शिक्षक के रूप में जाना जाएगा, उनसे सभी को सीख लेने की जरूरत है, इस अवसर पर रामकुमार राठौर जन शिक्षक पिपरिया ने कहा कि पाटकर से अपने कर्तव्य के प्रति सजग समयबद्धता और नेतृत्व क्षमता सीखने की जरूरत है, संस्था में पदस्थ श्रीमती अमिता मरकाम ने कहा की पाटकर जी हम सभी के बड़े भाई के रूप में होकर सभी के काम में मदद करने के साथ समझाते रहते थे, हम उनसे आशा करेंगे कि आगे भी मार्गदर्शन करते रहे, संस्था की प्राचार्य डॉक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि इस संस्था में समस्त प्रकार के बड़े जिम्मेदारी जैसे परीक्षा का प्रभार, छात्रवृत्ति, अभिभावकों से संपर्क के साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान में एक बड़े भाई की तरह आगे होकर कार्य करते रहे हैं संस्था का काम कितना भी बड़ा हो, कठिन हो पाटकर जी उसे अपने जिम्मेदारी में लेकर समय पर पूरा करते थे उनकी उच्च पद प्रभार उन्हें मुबारक हो किंतु इस संस्था को उनके जैसी कर्मठ व्यक्तित्व की कमी हमेशा बनी रहेगी। पाटकर जी ने अपने विदाई समारोह में कहा कि मुझे इस विद्यालय में एक लंबे समय तक कार्य करने एवं सभी के सहयोग मिलने कि मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन में अपना कार्य करता रहा, मैं अनूपपुर में ही हूं अन्यत्र कहीं नहीं जा रहा हूँ, जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं उपस्थित रहूंगा, आज के कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया श्री सिंह ने उनके व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं को भी व्यक्त किया। संस्था के प्रधानाध्यापक मिट्ठू लाल साहू जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया, इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र अनूपपुर की जन शिक्षक राम प्रकाश पटेल, माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती अनूपपुर प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रसाद प्राथमिक विद्यालय चंदास टोला से श्रीमती प्रीति सिंह के साथ संस्था में पदस्थ ईश्वर चंद्र विद्यासागर सिंह सहित समस्त शिक्षक और कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहे जिन्होंने राजेश पाटकर को इसअवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर भाव भीनी बिदाई दी गई।
0 टिप्पणियाँ