
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। नगर के प्रसिद्ध किरण टाकीज स्थित प्राचीन कालीन जल स्रोत बावड़ी को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराने के लिए जारी क्रमिक अनशन के 19 वें दिन डॉ. विनय कुमार सिंह पूर्व कुल सचिव पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल द्वारा समर्थन देकर लोगों को प्राचीन जल संरचनाओं को संरक्षित करने का सुझाव दिए।
डॉ. विनय कुमार सिंह पूर्व कुल सचिव पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल ने रहीमन पानी राखिये बिन पानी सब सून, पानी गए न उबरै मोती मानुस चून के शब्दों के साथ कहा कि जहां तक बावड़ी के संरक्षण की बात है तो हमारी जल संरचनाएँ विशेषकर प्राचीन जल संरचनाएँ उनको संरक्षित करने की आवश्यकता के दो दृष्टिकोण हैं एक तो वो हमारे जल की आवश्यकता की पूर्ति करते हैं दूसरा हमारी आने वाली पीढ़ी है, उस पीढ़ी को हम कैसे परिचित कराएंगे कि हमारे पूर्वज किस प्रकार जल प्राप्त करने के लिए प्रयास करते थे।
0 टिप्पणियाँ