DRMS NEWS

DRMS NEWS

अनूपपुर जिला खेल परिसर में निःशुल्क समर कैंप का हुआ शुभारंभ

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर)। मुख्यालय स्थित जिला खेल परिसर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। जिला कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा जिला पंचायत अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इशरार मंसूरी एवं प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के कुशल निर्देशन में खेल और युवा कल्याण विभाग जिला अनूपपुर के द्वारा 01 मई से 31 मई तक पूर्णतः निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।      

निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ 01 मई को प्रातः 07 बजे एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरेकेटा,थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर अरबिन्द कुमार जैन एवं जिला व्हालीवाल संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

समर कैंप में बच्चों को अलग अलग खेल विधाओं में किया जाएगा पारंगत

जिला व्हालीवाल संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा ने आयोजन के विषय में बताया कि खेल समर कैंप से बच्चों को शारीरिक विकास बच्चों का मानसिक विकास, बच्चों का सामाजिक विकास और  बच्चों को विभिन्न खेलों में अपने कौशल में सुधार करने का अवसर प्रदान करना। यह एक यादगार और विकासात्मक अनुभव हो सकता है। 

समर कैंप के माध्यम से जिले के चारों विकासखंडों में अलग अलग खेल विधाओं में बालक बालिकाओं को पारंगत किया जाएगा।शिविर में व्हालीबाल खेल का प्रशिक्षण रामचंद्र यादव जिला व्हालीबाल प्रशिक्षक खेल विभाग, कराते का प्रशिक्षण संजय जोगी ब्लैक बेल्ट एवं सीनियर खिलाड़ी,कबड्डी का प्रशिक्षण इन्द्रनारायण काछी एवं रामायण वर्मा खेल अधिकारी कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के द्वारा जिला खेल परिसर में दिया जा रहा है।साथ ही उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में धनीराम बनवासी, व्यायाम शिक्षक द्वारा फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

बच्चों के मनोरंजन तथा आनंद का साधन भी है समर कैंप

इस आयोजन में उपस्थित एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकटा  द्वारा समर कैंप से बच्चों के अन्दर होने वाले फायदों तथा उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, विकास के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास तथा निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है साथ ही यह समर कैंप बच्चों के  मनोरंजन तथा आनंद का साधन भी बनता है। कार्यक्रम का मंच संचालन किशोर साकेत सचिव अनूपपुर डिस्ट्रिक कराते डेवलेपमेंट एसोसिएशन के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सचिन चंद्र सिंह प्राचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर अनूपपुर, अशुतोष त्रिपाठी अध्यक्ष मैकल क्लब अनूपपुर, कडीयाम ए. ई. जल संसाधन विभाग अनूपपुर, शोभनाथ प्रचेता उपाध्यक्ष जिला व्हालीवाल संघ अनूपपुर, दीपू बैगा शिक्षक, अजय मंडलोई सहायक ग्रेड तीन, पूरन सिंह श्याम खेल विभाग, सिनियर खिलाड़ी ए. विश्वास, विजय पटेल, बृजेश शुक्ला, अयोध्या प्रसाद सोनी, खेल प्रेमी और खिलाड़ियों के परिजन उपस्थित रहे। कर्मक्रम के सफल आयोजन मे रामचन्द्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ