DRMS NEWS

DRMS NEWS

घर से दूर रहकर हिना देवी ने की पढाई, मेरिट में बनाया स्थान --

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल)। सीमित संसाधनों और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद हिना देवी ने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत के बल पर प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। 

मूल रूप से अनूपपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हिना देवी ने घर से दूर रहकर संभागीय मुख्यालय शहडोल के ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में कला संकाय में कक्षा 12वीं अध्ययरत थी और पढ़ाई की, कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई जारी रखी और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक मिसाल कायम की है। 

परीक्षा में न केवल सफलता प्राप्त की, बल्कि मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा कर जिले का नाम भी रोशन किया। सीमित साधनों के बीच रहकर उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और समाज के उन युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं जो कठिनाइयों से घबराते हैं।

हिना देवी का कहना है कि कक्षा 12 वीं के लिए वो हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसके लिए उन्होंने अपना रूटीन तय कर रखा था. स्कूल से आकर घर के काम के लिए भी समय निर्धारित कर रखा था और फिर जो भी समय बचता था उसमें सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई करती थी।

हिना ने कहा, मुझे सिविल सर्विसेस में जाना है. इसलिए मैंने आर्ट सब्जेक्ट लिया था। अभी ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सिर्विस की तैयारी करूंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा मंगलवार को हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ