कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों की एक टीम ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रामपुर भटूरा खुली खदान परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों के नेतृत्व करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं किसान नेताओं की टीम आज सुबह मंगलवार जनसुनवाई में शहडोल जिला कलेक्टर के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंपने के तत्पश्चात एसडीएम सोहागपुर को भी उन्होंने अपना आप-बीती बताई, इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी को पूरी जानकारी विस्तार से दी, इसके बाद सोहागपुर एरिया महाप्रबंधक कृष्णा साहब को ज्ञापन की काफी सौंपा और अंत में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को ज्ञापन की जानकारी देते हुए विस्तार से अपनी समस्याओं को रखा गया।
ज्ञापन में समाज सेवियों सहित जन प्रतिनिधियों ने रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर खासकर पुनर्वास पुनर्स्थापना पर संपत्ति की मुआवजा, रुके रोजगारों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किसान नेताओं ने बिंदवार चर्चा की।
बहुत तत्परता के साथ सोहागपुर एसडीएम साहब के द्वारा आश्वस्त कराया गया की अति शीघ्र जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसईसीएल सोहागपुर एरिया की टीम को बुलाकर किसानों की समस्याओं के संदर्भ में बात की जाएगी।
किसानों में घोर नाराजगी है 2009 में रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना का अधिग्रहण किया गया। पहली मुआवजा भुगतान व रोजगार के प्रक्रिया 2023 से शुरू हुआ डी आर सी सी की बैठक में निश्चय किया गया था कि 90 दिन के अंदर पुनर्वास, पुनर्स्थापना स्थापना की कार्यवाही अति शीघ्र किया जाएगा, लेकिन 10 वर्ष हो गया अभी तक समाधान नही हुआ। खदान अपने फुल ताकत से चल रही है। उत्पादन में सोहागपुर एरिया पूरे कोल इंडिया में अव्वल है अग्रणी भूमिका में है, इसके बावजूद किसानों की दुर्दशा देखना हो तो रामपुर पहुंच कर देखा जा सकता है।
बताया गया है कि जिस तरह से खदान में ब्लास्टिंग हो रहा है,इस क्षेत्र में रहने लायक घर नहीं रह गए, पुनर्वास नहीं हो रहा है। अब तो गांव के नजदीक तक खदान पहुंच चुकी है, ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है, तो क्या ऐसे मौके का इंतजार किया जा रहा है…?
किसान नेताओं ने कहा है हम पुनः एक बार सात दिवस का समय देते हैं, किसानों से आकर ग्राम सभा कर बैठक, प्रशासन की उपस्थिति में किया जाकर समस्या का निराकरण करें, अन्यथा अनिश्चितकालीन के संपूर्ण खदान बंद की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जनपद से सचिन कुमार तिवारी, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता मुकेश शर्मा, उपसरपंच ग्राम पंचायत राजाराम मिश्रा, राकेश गुप्ता, चंदन मिश्रा, वेद प्रकाश द्विवेदी, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ