
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल) डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, भोपाल के नाम, मध्य प्रदेश में लगातार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर लगातार हमले के संबंध में पत्रकार न्याय यात्रा के संयोजक पत्रकार हिमांशु जैन के अगुआई में प्रदेश के समस्त पत्रकार साथियों का न्याय यात्रा जारी है इसी श्रृंखला में पत्रकार साथी मोहम्मद मुनीर के नेतृत्व में पत्रकारों ने संभागायुक्त को सौंपा हस्ताक्षरित ज्ञापन।
हस्ताक्षरित ज्ञापन में उल्लेख है कि मध्य प्रदेश में लगातार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर लगातार हमले को, बिना प्रमाण मामले पंजीबद्ध किए जा रहें है। पत्रकारों के द्वारा कई वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही जा रही है। मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए।
मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक पु.मु./शिका./रामाआआ 6462 दिनांक 12 दिसम्बर 2017 के अनुसार पत्रकारों के विरूद्ध कायम किये गए प्रकरणों के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि यदि किसी भी चाहे वह अभिस्वीकृत पत्र प्रतिनिधि या संवाददाता हो, के विरूद्ध कोई भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जाता है, तो उन प्रकरणों चालान किये जाने के पूर्व प्रकरणों पर उपलब्ध साक्ष्य की समीक्षा संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक करें और स्वयं को आश्वस्त कर ले। कोई भी प्रकरण दुर्भावनावश कायम किया गया पाया जाता है तो तत्काल उनको समाप्त करने के निर्देश दिये जावे और संबंधित पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावें।
बगैर समीक्षा किये हुए प्रकरण का चालान न्यायालय में प्रस्तुत ना किया जावे। प्रत्येक तिमाही में क्षेत्रीय पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इस प्रकार के प्रकरणों की समीक्षा करके उप पुलिस महानिरीक्षक शिकायत को सूचना भेजेगें।
तदोपरांत प्रकरण की समीक्षा उपरांत पुलिस महानिर्देशक को प्रस्तुत किया जाएगा, परन्तु इस पत्र का मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में पालन नही हो रहा। संयोजक.. पत्रकार न्याय यात्रा हिमांशु जैन, पत्रकार के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त पत्रकार साथियों ने मांग की है कि आप पुलिस महानिदेशक के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सुनिश्चित रूप से पालन करने के लिए निर्देशित करें।
मध्य प्रदेश के जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश स्तर, संभाग, जिला एवं तहसील स्तर पर पत्रकारों की सूची तैयार करके सभी पुलिस थानों एवं शासकीय कार्यालयों में उपलब्ध कराए, ऐसी व्यवस्था तत्काल बनाई जाएं।ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार त्रिलोकीनाथ गर्ग, जमुलूर्रहमान, सगीर खान सहित अन्य पत्रकारगण शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ