
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल) गोलाई गुप्ता के पटेहटा, थाना कुसमी, जिला सीधी स्थिति फार्म हाउस से 31 किलो गांजा, ग्राम मऊ, थाना ब्यौहारी स्थिति से 17 बोरा मक्का बरामद हुआ। इन मक्का के बोरों के नीचे छिपा कर लाया गया था गांजा।
आपको बता दें कि सूत्रों व मीडिया की लगातार खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जनकपुर - जयसिंहनगर मार्ग से ब्यौहारी मादक पदार्थ तस्करों मुख्य सप्लाई मार्ग रहा जो कि लगातार गाहे-बगाहे पुलिस कार्रवाई के बावजूद जारी है। जनहित में इस पर अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।
ज्ञात रहे कि बीते 19 मई 2025 को रात्रि ग्राम गिरुई खुर्द में 38 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद हुआ था, गत पंद्रह सालों में शहडोल जिले में गांजा की इतनी बड़ी बरामदगी का यह पहला प्रकरण है।
इसी तारतम्य में कुख्यात गांजा तस्कर जो पूर्व में छः साल फरार रहा था, इस बार अपने शातिर अंदाज के बाद भी 29 मई 2025 को गिरिफ्तार होकर जयसिंहनगर थाना की पुलिस के रिमांड पर चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ