DRMS NEWS

DRMS NEWS

सीवर लाईन प्रोजेक्ट में कार्य के दौरान हुए गंभीर हादसा में 2 मजदूरों की मौत

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (शहडोल) नगर में वर्षों से चल रहे निर्माणाधीन सीवरेज लाइन कार्य  के दौरान आज 17 जुलाई 2025 गुरुवार को शहर के कोनी वार्ड नम्बर 1 मदरसे के पास में सीवर लाईन डालने का दोपहर 12:35 बजे के लगभग चल रहे सीवर लाईन प्रोजेक्ट में कार्य के दौरान गंभीर हादसा में 2 मजदूरों की मौत हो गई है। 

इस हादसे की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, एसडीएम अरविंद शाह, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि मिश्रा और कोतवाली प्रभारी रावेंद्र तिवारी अपने दलबल सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे इस राहत कार्य की सतत निगरानी करते रहे।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात की एक निजी ठेका कंपनी स्नेहल कंस्ट्रक्शन के द्वारा शहर के कोनी वार्ड नम्बर 1 मदरसे के पास में सीवर लाईन डालने का कार्य कराया जा रहा था, अचानक देखते ही देखते तभी नाली खुदाई के दौरान से आसपास की मिट्टी धसक गई और वहां कार्यरत दोनों मजदूर करीब 12-15 फीट नीचे मिट्टी में दब गए और किसी को सम्हलने मौका नही मिला। इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई, तभी किसी ने इस दुर्घटना की जानकारी संबंधित लोगों को दी।

बताया गया कि हादसे की जानकारी लगते ही, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद दो जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। जिसके बाद कुछ देर में तो एक मजदूर को निकाल लिया गया। जो लगभग मृत बताया गया है। हालांकि, उसे बाहर निकालने के तुरंत बाद ही मेडिकल कॉलेज के लिए भिजवाया दिया गया। उक्त मजदूर की हालत और तस्दीक, खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। वहीं दूसरे की तलाश भी देर शाम खबर लिखे जाने तक जारी है। हालांकि जानकारी लगी है कि इस हादसे के शिकार दो में से एक मजदूर शहडोल नगर से लगे ग्राम कोटमा का है।

जानकारों के अनुसार मौसम विभाग के जारी बुलेटिन अलर्ट 17 जुलाई 2025 गुरुवार को दोपहर 12: 18 के अनुसार अगले 3 घंटों में जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया में अधिकांश स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है के बावजूद रह रह कर हो रही बारिश में सिवरेज पाइपलाइन का कार्य जारी रहा, जिससे यह हादसा हुआ। सवाल तो यह है कि ऐसे खराब मौसम में कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा था, जबकि मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी। खबर लिखे जाने तक एक मजदूर लापता है, जिसकी खोज जारी रहा और एक मजदूर दबे मजदूर का को बरामद कर लिया गया है।

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ