
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। नगर के पंजाब नेशनल बैंक के बगल में अचानक दोपहर को कियोस्क सेंटर को आग ने अपने आगोश में ले लिया जिससे उपकरण सहित डेढ़ लाख रुपए जल कर खाक हो गये।
इस घटना में कियोस्क सेंटर में आग लगने कारण अफरातफरी मच गई और कियोस्क संचालक सहित लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्ष दर्शियों व कियोस्क संचालक के अनुसार शुक्रवार के दोपहर अचानक किसी कारण से शार्ट सर्किट होने के कारण कम्प्यूटर में धमाके साथ आग लग गई जिससे कम्प्यूटर, प्रिंटर अन्य उपकरण सहित डेढ़ लाख रुपए से अधिक की क्षत हुई है।
0 टिप्पणियाँ