DRMS NEWS

DRMS NEWS

उपाध्याय इलेक्ट्रॉनिक निगवानी दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर, कोतमा) कोतमा से 10 किलोमीटर दूर निगवानी गांव में शाम को सत्यप्रकाश उपाध्याय की इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर दुकान व गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों का समान स्वाहा हो गया। घटना से आस पास हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। 

सूचना पर कोतमा से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंचते हुए आग बुझाने में मदद की। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 25 लाख से ज्यादा रुपए के सामान का नुकसान होना बताया जा रहा है। दुकान में रखे फर्नीचर के समान सोफा, गद्दे, पलंग, कूलर सहित बिजली के महंगे सामान जलकर खाक हो गए।

सत्य प्रकाश उपाध्याय द्वारा थाना में दी गई सूचना के अनुसार शाम को 4 बजे दुकान बंद कर उरतान चला गया। 7 बजे के लगभग पड़ोसी ने आग लगने की जानकारी फोन कर दी। पहुंचने पर तेज लपट उठ रही थी। आसपास के लोगों के साथ दमकल की मदद से 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने आशंका जताई जा रही है। दुकान की दीवारों में दरार पड़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ