DRMS NEWS

DRMS NEWS

मजदूर कांग्रेस ने सीनियर डीएमई के साथ किया अनोपचारिक बैठक


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

drms news (अनूपपुर) साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव एवंं अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री राजेश खोबरागड़े, अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री डी.डी. महेश, हेडक्वार्टर 1 के शाखा सचिव लोकनाथ पटेल के साथ मजदूर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सीनियर डीएमई बिलासपुर दीपक कुमार ठाकुर से गत दिवस 16 जुलाई को मुलाकात कर मैकेनिकल विभाग के कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा कर समस्या निराकरण की मांग किया।

विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर समस्या निराकरण की मांग करते हुए नेताओं ने कहा कि कैरेज एंड वैगन विभाग के शहडोल, अनूपपुर, मनेंद्रगढ़, बिलासपुर, कोरबा, चांपा, रायगढ़ आदि स्थानों में कार्यरत मैकेनिकल विभाग के स्टाफ को ड्रेस, सेफ्टी औजार, आदि की सप्लाई समयबद्ध व पर्याप्त हो, बीसीएन यार्ड में एलएचवी कोच की चैकिंग आधुनिक मशीनों से किए जाने पर चर्चा हुई।

इस बैठक में बीसीएन बिलासपुर में स्टाफ केंटिन मंडल पीएनएम के निर्णय अनुसार जल्द शुभारंभ हो, मनेंद्रगढ़ व बिजुरी कार्यालय शिफ्टिंग से रेल कर्मचारी परिवार को छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के सीमा के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आदि समस्याओं को देखते हुए पुर्नविचार किया जाए जैसे गंभीर विषय पर चर्चा हुई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ